गुरुग्राम: एनएचएम कर्मियों ने थाली बजाकर शहर में किया प्रदर्शन
-सांझा मोर्चा के बैनर तले 12 दिन से बैठे हैं हड़ताल पर
-नियमित करने समेत कई मांगों को लेकर की जा रही है हड़ताल
गुरुग्राम, 6 अगस्त (हि.स.)। एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल के 12वें दिन हड़ताल में शहर में जोरदार प्रदर्शन किया। एमएचएम के महिला पुरुष कर्मचारियों ने थाली बजाकर अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया। शहर के कई क्षेत्रों में प्रदर्शन करते हुए कर्मचारी लघु सचिवालय पहुंचे व ज्ञापन दिया।
खुद को नियमित करने, नियमित किए जाने तक एलटीसी,अर्जित अवकाश, शिशु देखभाल अवकाश, अनुकंपा सहायता, सेवा सुरक्षा तथा हरियाणा सिविल सर्विस रूल 2016 लागू करने की मांग कर्मचारी कर रहे हैं। मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कहा कि 7वें वेतन आयोग का लाभ प्रदान करने की सैद्धांतिक मंजूरी 2 नवम्बर 2021 सरकार द्वारा प्रदान की गई है, परंतु वित्त विभाग की ओर से समेकित किए जाने का तुगलकी फरमान जारी किया गया है। मांग है कि इस आदेश को निरस्त करते हुए सरकार जल्द से जल्द कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ दे। वर्ष 2017 से 2022 तक एनएचएम कर्मचारियों द्वारा किये गये आंदोलन, हड़ताल की अवधि का वेतन ड्यूटी अवधि मानते हुए स्वास्थ्य विभाग के अन्य संगठनों की तरह वेतन जारी किया जाए। कर्मचारियों को कैश लैस मेडिकल सुविधा का लाभ दिया जाए। एनएचएम कर्मचरियों के सेवा नियमों में अनेक श्रेणियों के वेतनमान में विसंगति हैं। इसलिए वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए। कुछ कर्मचारी जैसे मेडिकल ऑफिसर्स व नाको के कर्मचारियों को बायलॉज में शामिल नहीं किया गया है, उनको भी शामिल किया जाए, ताकि अमेंडमेंट पूर्ण रूप से सही की जा सके। एनएचएम के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी एवं विशेषज्ञों को एनएचएम ऐसा नियमों का लाभ प्रदान किया जाए। एनएचएम कर्मचारियों पर स्थानांतरण पॉलिसी लागू की जाए। 108 कंट्रोल रूम ऑप्रेटर की ड्यूटी पंचकूला स्थित डायल 112 में लगाई गई है। सभी जिलों के ऑपरेटर की ड्यूटी उनके स्थानीय जिलों में ही लगाई जाए या अन्य समकक्ष पदों पर उन्हें समायोजित किया जाए। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवानिवृति उम्र हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार 60 साल की जाए। जिन कर्मचारियों पर ड्रेस कोड लागू है, उनको वर्दी भत्ता प्रदान किया जाए। आयुष्मान भारत योजना के तहत सीएचओ कैडर के एसओपी को लागू किया जाए और बॉन्ड प्रथा को समाप्त किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारी प्रदेशभर में पिछले 12 दिन से हड़ताल पर बैठे हैं। कर्मचारियों ने दो टूक कह दिया है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।