गुरुग्राम: शहर में 15 दिन के भीतर ही उखड़ गई नई बनी सडक़
-लोगों उखड़ी सडक़ को लेकर गुणवत्ता पर उठाए सवाल
गुरुग्राम, 18 अक्टूबर (हि.स.)। इसी माह की शुरुआत में यहां सोहना अड्डा रेड लाइट पर बनाई गई सडक़ दो सप्ताह भी नहीं चली। सडक़ में से रोडिय़ां उखड़ गई हैं। लोग यहां पर विकास पर सवाल खड़े करते हुए गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
पिछले करीब 3 साल से शहर में अनेक स्थानों पर सडक़ें टूटी पड़ी हैं। लोगों ने सडक़ों को बनाने के लिए खूब विरोध प्रदर्शन भी किए, लेकिन संबंधित विभागों ने कभी सक्रियता नहीं दिखाई। गाडिय़ों के बंफर तक टूट गए। गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गई। यहां पूर्व मंत्री राव धर्मपाल के निवास से आगे सोहना अड्डा पर लंबे समय से सडक़ टूटी पड़ी थी। लोग यहां अधिकारियों को कोसते रहे, लेकिन महीनों तक यहां सडक़ को नहीं बनाया गया। इसी महीने चुनावों के बाद यहां सडक़ को बनाया गया। सडक़ भी ऊबड़-खाबड़ बनाई। लेवल नहीं होने के कारण सडक़ गड्ढों की तरह ही रही। वाहन चाालक परेशान होते रहे। यह सडक़ 15 दिन भी नहीं चल पाई और टूट चुकी है। लोग यहां निर्माण में लगाई गई सामग्री पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर सडक़ बनानी ही थी तो पूरा लेवल करके बनाते।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।