गुरुग्राम: नेताजी की जयंती 23 जनवरी शान-ए-तिरंगा दिवस घोषित हो: शील मधुर

गुरुग्राम: नेताजी की जयंती 23 जनवरी शान-ए-तिरंगा दिवस घोषित हो: शील मधुर
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: नेताजी की जयंती 23 जनवरी शान-ए-तिरंगा दिवस घोषित हो: शील मधुर


-भूतपूर्व डीजीपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिर से की यह अपील

गुरुग्राम, 20 जनवरी (हि.स.)। भूतपूर्व पुलिस महानिदेशक (रिटायर्ड डीजीपी) शील मधुर ने शनिवार को राष्ट्रीय ध्वज सम्मान जागरूकता अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुन: मांग की कि 23 जनवरी के दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती के अवसर पर तिरंगे के सम्मान में और नेता जी के पराक्रम के सम्मान में 30 दिसंबर का दिन शान-ए-तिरंगा दिवस या भारत गौरव दिवस के नाम से राष्ट्रीय पर्व घोषित करें।

उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर 1943 को नेताजी ने अंडमान निकोबार को अंग्रेजों से आजाद करवाकर पोर्ट ब्लेयर में आजाद हिंद का तिरंगा लहरा कर भारत के स्वतंत्र होने की घोषणा कर पूरे विश्व में तिरंगे की शान और अपने पराक्रम का उदाहरण पेश किया था। जिसकी स्मृति में यह घोषणा जरूरी है। साथ शील मधुर ने यह भी बताया कि 30 दिसंबर की घोषणा के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजे हैं। वे फिर से अपनी मांग दोहराते हुए मांग करते हैं कि 22 जुलाई का दिन राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित हो तथा 30 दिसंबर का दिन शान-ए-तिरंगा दिवस घोषित हो।

भूतपूर्व पुलिस महानिदेशक ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए उनके अंदर तिरंगे की भावना के अनुरूप कार्य करने की प्रेरणा दी। तिरंगे का सम्मान बनाए रखने के नियम कानून की भी जानकारी दी। साथ ही तिरंगे के महत्व और इतिहास को बताया। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की उपलब्धियां देश प्रेम की भावना साहस की भी जानकारी देकर उन्हें देश हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल जोगेंद्र यादव, हेड मास्टर राजकुमार सिंह, सीनियर टीचर सुनीता देवी एवं स्कूल के समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं को भी संदेश दिया कि तिरंगे की भावना के अनुरूप हर विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य के लिए उनके हर तरीके से ज्ञान को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयत्न करें। छात्रों को गुरुओं के प्रति गुरुकुल की परंपरा के अनुसार बेहिचक होकर संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान करें ज्ञान के स्तर को बढ़ाएं और गुरुओं को सम्मान दें। भूतपूर्व पुलिस महानिदेशक ने पंपलेट स्टीकर बाटंकर छात्रों को तिरंगे के सम्मान से संबंधित कानून की जानकारी भी उपलब्ध कराई।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story