गुरुग्राम: मामी से प्रेम प्रसंग में भांजे ने मामी के साथ साजिश रच की मामा की हत्या
-पुलिस ने मृतक की पत्नी व पत्नी के प्रेमी भांजे को किया गिरफ्तार
गुरुग्राम, 28 मार्च (हि.स.)। सेक्टर-10 पुलिस थाना के अंतर्गत बसई एनक्लेव पार्ट-2 में एक व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला व एक व्यक्ति को काबू किया है। पूछताछ के बाद सामने आया है कि यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते उनकी पत्नी ने अपने पे्रेमी से कराई थी। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने गुरुवार को बताया कि दोनों को बसई एनक्लेव से ही काबू किया गया है।
जानकारी के अनुसार 27 मार्च 2024 को सेक्टर-10 पुलिस थाना में शिकायत मिली थी कि बसई एनक्लेव पार्ट-2 में किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की। पुलिस की सीन ऑफ क्राइम टीम, एफएसएल व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया व गहनता से जांच की गई। मृतक के भाई ने पुलिस टीम को शिकायत देकर कहा कि उसका भाई मुकेश निवासी गांव बहबलपुर, जिला कन्नौज उत्तर-प्रदेश अपने परिवार सहित गुरुग्राम में रहता था। 27 मार्च को उसे सूचना मिली कि उसके भाई मुकेश की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। सेक्टर-10 थाना प्रबंधक निरीक्षक संदीप की देखरेख में पुलिस टीम ने हत्यारोपियों तक पहुंचने के लिए जांच शुरू की।
पूछताछ के आधार पर पुलिस को कुछ सुबूत मिले। पुलिस ने गुरुवार को बसई एनक्लेव से मुकेश की पत्नी सीमा और उसके प्रेमी शेखर को काबू कर लिया। शेखर राजस्थान के जिला धौलपुर के गांव बाड़ी का रहने वाला है। फिलहाल वह बसई एनक्लेव में ही रहता था। वह कैब ड्राइवर का काम करता है। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मृतक मुकेश हत्यारोपी शेखर का दूर के नाते में मामा लगता था। मृतक मुकेश अपनी पत्नी के साथ बसई एन्क्लेव में किराए रहता था। आरोपी शेखर भी उनके नजदीक ही किराए पर रहता था। उसका मुकेश के पास आना-जाना रहता था। इसी दौरान मुकेश की पत्नी के साथ आरोपी शेखर अवैध संबंध बन गए। इनके अवैध सम्बन्धों का पता मुकेश (मृतक) को चल गया था। जिसके कारण मुकेश अपनी पत्नी को अपने गांव छोड़ आया था। आरोपी शेखर व मुकेश की पत्नी सीमा के साथ मिलकर मुकेश को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या करने की योजना बनाई। 27 मार्च को करीब 10 बजे उसने मौका पाकर मफलर से मुकेश का गला घोंटकर हत्या कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।