गुरुग्राम: मुद्दों को संसद में प्रभावी ढंग से उठाएं नवनिर्वाचित सांसद: एच.पी. यादव
गुरुग्राम, 6 जून (हि.स.)। एनसीआर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष एच.पी. यादव ने संसदीय चुनाव में जीत के लिए दीपेंद्र सिंह हुड्डा, राव इंद्रजीत सिंह, वरुण चौधरी, नवीन जिंदल, कुमारी शैलजा, जय प्रकाश, मनोहर लाल, सतपाल ब्रह्मचारी, धर्मबीर सिंह और कृष्ण पाल को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी निर्वाचित प्रतिनिधि हरियाणा में उद्योगों की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे।
एच.पी. यादव ने अनुरोध किया कि उभरते औद्योगिक परिदृश्य में उन्हें संसद में उद्योगों विशेष रूप से एमएसएमई के सामने आने वाले मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाना चाहिए। जीएसटी की दर में कटौती, कर अनुपालन के सरलीकरण आदि के संदर्भ में उन्हें और अधिक रियायतें देने की वकालत करनी चाहिए। वित्तीय संस्थान और बैंक कभी भी विभिन्न वित्तीय जरूरतों के लिए एसएमई का समर्थन नहीं करते हैं।
इसलिए ऋण प्रक्रिया में सरलीकरण और एसएमई के प्रति बैंकरों के नकारात्मक दृष्टिकोण में भारी बदलाव बहुत जरूरी है। यादव ने कहा कि उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे अनैतिक प्रवर्तन और कानून की अतार्किक व्याख्या के खिलाफ उद्योग का पक्ष लेंगे, जो भ्रष्टाचार की ओर ले जाता है। एच.पी. यादव ने औद्योगिक मुद्दों के प्रति अधिक व्यावहारिक और दयालु दृष्टिकोण की आवश्यकता पर जोर दिया, जिसके बारे में उनका मानना है कि ये नए सांसद ऐसा करने में सक्षम होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।