गुरुग्राम: नवकल्प फाउंडेशन ने शहर में लगाने शुरू किए दाना पानी नेस्ट

गुरुग्राम: नवकल्प फाउंडेशन ने शहर में लगाने शुरू किए दाना पानी नेस्ट
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: नवकल्प फाउंडेशन ने शहर में लगाने शुरू किए दाना पानी नेस्ट


-बेजुबान पशु पक्षियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने की अपील

गुरुग्राम, 26 अप्रैल (हि.स.)। स्वास्थ्य, पर्यावरण, जलवायु, शिक्षा, पोषण और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले नवकल्प फाउंडेशन की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी गर्मी का मौसम शुरू होते ही बेजुबान पशु पक्षियों के लिए दाना-पानी घोंसला अभियान की शुरूआत कर दी गई है। भगवान महावीर जयंती और पृथ्वी दिवस से ही नवकल्प फाउंडेशन ने पक्षियों के लिए दाना-पानी नेस्ट लगाने का अभियान की विधिवत शुरुआत कर दी है।

इस वर्ष अभी तक आठ स्थानों पर पक्षियों के लिए दाना-पानी घोंसले लगाए गए हैं। पालम विहार स्थित ब्लॉसम्स स्कूल में प्रिंसीपल वंदना खन्ना, नवकल्प फाउंडेशन के दाना पानी नेस्ट अभियान की संयोजक मीनाक्षी सक्सेना, स्कूल की एजुकेशन को-ऑर्डिनेटर नुपुर श्रीवास्तव की उपस्थित में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को जागरूक किया गया। इस दौरान नवकल्प की टीम से मीनाक्षी सक्सेना ने अपने विचारों से आमजन व स्कूल में बच्चों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पर्यावरण गतिविधि के जिला संयोजक विकास शर्मा ने कहा कि नवकल्प फाउंडेशन का जीव-जंतुओं का जीवन बचाने के लिए जो मुहिम कई साल से चलाई जा रही है, वह काबिले तारीफ है। इसके लिए उन्होंने फाउंडेशन के संस्थापक अनिल आर्य एवं महासचिव डॉ. सुनील आर्य व टीम को शुभकामनाएं दीं। समाजसेवी सत्येंद्र शर्मा ने कहा कि मानव की शान्ति/समृद्धि के लिए पर्यावरण संवर्धन की ऐसी एक्टिविटी होनी जरूरी हैं। कार्यक्रम में राम सिंह राघव, विकास, संतोष शर्मा तथा अनेक गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। नवकल्प फाउंडेशन के संस्थापक अनिल आर्य के मार्गदर्शन में सेक्टर-9 स्थित विवेकानंद पार्क में भी पेड़ पर पक्षियों के लिए दाना-पानी और घोंसला अभियान शुरू कर दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेजुबान अपने लिए बड़े स्तर पर सुविधाएं नहीं जुटा सकते। भयंकर गर्मी के बीच उनका जीवन खतरे में पड़ जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story