गुरुग्राम: अपने-अपने शहरों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाएं: हरविंद्र कल्याण

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: अपने-अपने शहरों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाएं: हरविंद्र कल्याण


-विस अध्यक्ष ने शहरी स्थानीय निकायों के राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन अवसर पर कही यह बात

गुरुग्राम, 4 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अनूठी पहल के तहत इस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन संभव हुआ है। उनकी यह सोच है कि संसद और विधानसभाओं की तरह नीचे की सभी स्थानीय संस्थाएं भी प्रभावी रूप से कार्य करें, और इसी दृष्टिकोण से यह सम्मेलन आयोजित किया गया है। यह बात उन्होंने मानेसर में शहरी निकायों के राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन शुक्रवार काे आयाेजित समापन अवसर पर कही।

उन्होंने कहा कि देशभर से आए शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि हरियाणा की पावन धरा पर उपस्थित हुए हैं, जहां अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में जितनी अधिक चर्चा होती है, उतने ही बेहतर समाधान निकलते हैं, अधिक प्रभावी निर्णय लिए जाते हैं और लोकहित के कार्य सुचारू रूप से संपन्न होते हैं। हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाया जाए। यह कार्य मजबूत लोकतंत्र के बिना संभव नहीं है, और लोकतंत्र की मजबूती स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं की मजबूती से ही जुड़ी है। इसलिए, उन्होंने सभी अध्यक्षों और प्रतिनिधियों से अपील की कि वे आज यहाँ से संकल्प लेकर जाएं कि वे देश को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना अहम योगदान सुनिश्चित करेंगे और अपने-अपने शहरों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की बेहतर व्यवस्थाओं के कारण ही इस राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन संभव हो पाया है। इस अवसर पर विधानसभा के उपाध्यक्ष कृष्ण मिड्ढा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, राज्यसभा के महासचिव पीपी मोदी सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story