गुरुग्राम ननि का दावा: हॉर्टिकल्चर वेस्ट का नियमित किया जा रहा उठान
-कार्यकारी अभियंता सहित सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर करवा रहे वेस्ट उठान
गुरुग्राम, 18 अप्रैल (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम का दावा है कि पतझड़ के मौसम के चलते निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर उत्पन्न हो रहे हॉर्टिकल्चर वेस्ट का उठान नियमित रूप से नगर निगम की बागवानी शाखा द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है। बागवानी शाखा के कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता स्वयं विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। मौके पर उपस्थित रहकर कचरा उठान सुनिश्चित करवा रहे हैं।
नगर निगम गुरुग्राम द्वारा हॉर्टिकल्चर वेस्ट उठान के लिए जारी किया गया वाट्सएप हेल्पलाईन नंबर-7290076135 भी लगातार एक्टिव है। नागरिक इस पर प्रतिदिन शिकायतें भेज रहे हैं। प्राप्त शिकातयों का समाधान भी निगम टीमों द्वारा तत्परता के आधार पर सुनिश्चित किया जा रहा है। वीरवार को सेक्टर-12ए, सुशांत लोक-1, सेक्टर-15 पार्ट-2, पटेल नगर, सेक्टर-4, सेक्टर-10, सेक्टर-10ए, सेक्टर-39, न्यू कॉलोनी, सेक्टर-5, फ्रेंड्स कॉलोनी, सिविल लाईंस सहित अन्य क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया। टीमों ने सडक़ों के किनारों, पार्कों सहित अंदरूनी सडक़ों पर पड़े हॉर्टिकल्चर वेस्ट को उठाया।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा गत दिनों बागवानी शाखा के कार्यकारी अभियंता मनोज कुमार को कड़े निर्देश दिए थे कि निगम क्षेत्र में इधर-उधर फैले हॉर्टिकल्चर वेस्ट का उठान नियमित रूप से किया जाए। पतझड़ का मौसम होने के कारण पेड़ों के पत्ते झड़ रहे हैं और उनमें आग लगने की घटनाएं भी हो रही हैं। निगमायुक्त द्वारा शहरवासियों से भी बार-बार अपील की जा रही है कि वे पत्तों आदि में आग ना लगाएं। अगर कहीं पर हॉर्टिकल्चर वेस्ट पड़ा हुआ है तो उसका उठान करवाने के लिए वाट्सएप हेल्पलाईन नंबर पर शिकायत भेजें।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।