गुरुग्राम: सफाई मित्रों के लिए नमस्ते योजना का कार्यान्वयन किया गया शुरू
-चारों जोनों में विशेष कैंप लगाकर सभी सीवर और सेप्टिक श्रमिकों की विस्तृत प्रोफाइलिंग 15 दिनों में की जाएगी पूरी
गुरुग्राम, 12 फरवरी (हि.स.)। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय तथा आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की एक संयुक्त पहल नेशनल एक्शन फॉर मैकेनाइज्ड सेनिटेशन इकोसिस्टम (नमस्ते) योजना का कार्यान्वयन नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शुरू कर दिया गया है। इसके तहत सभी चारों जोनों में विशेष शिविर लगाकर सीवर व सेप्टिक श्रमिकों की विस्तृत प्रोफाइलिंग का कार्य 15 दिनों में पूरा किया जाएगा।
योजना के तहत सोमवार को नगर निगम गुरुग्राम के अधीक्षक अभियंता राधेश्याम शर्मा, कार्यकारी अभियंता निजेश व हरीश कुमार ने सफाई मित्रों को वर्दी के 2 सेट तथा जूते, हेलमेट, रिफ्लैक्टव जैकेट, दस्ताने और मास्क जैसे सुरक्षात्मक किट वितरित किए। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ के अनुसार नगर निगम गुरुग्राम सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। नमस्ते योजना सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय तथा आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की एक संयुक्त पहल है। सभी शहरी स्थानीय निकायों में लागू की जाने वाली इस योजना की मुख्य विशेषताओं के बारे में जानकारी देते हुए निगमायुक्त ने बताया कि नमस्ते योजना में सीवर एवं सेप्टिक टैंक वर्कस की पहचान करने और डेटाबेस में उनकी विस्तृत डिजिटल प्रोफाइलिंग की गई है। इसके साथ ही उनको व्यावसायिक प्रशिक्षण, पीपीई किट वितरण, सुरक्षा उपकरणों के लिए सहायता, आयुष्मान योजना के तहत उनके परिवारों तक स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ तथा विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ प्रदान करना शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।