गुरुग्राम: राजनीतिक विरोधियों की साजिश से मेरी टिकट कटी थी: राव नरबीर सिंह
गुरुग्राम, 29 जुलाई (हि.स.)। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कुछ राजनीतिक विरोधियों की साजिश के चलते उनकी टिकट काट दी गई थी लेकिन इस बार विरोधियों की राजनीतिक गोटियां फिट नहीं होगी।
वे सोमवार को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव गढ़ी हरसरू व गाड़ौली में आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास में मंत्री रहते हुए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। सिर्फ बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में जहां से भी जो भी कम उनको बताए गए उन्होंने उनको पूरा किया। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की जनता से एक बार फिर से साथ मांगने के लिए आए हैं। वह पहले इसलिए आए हैं, ताकि लोग यह न कह दें कि हमने किसी और की हां भर ली। उन्होंने कहा कि राव नरबीर सिंह इस इलाके का बेटा है। आपका यह बेटा अपने कुनबे के विकास में और उसे आगे बढ़ाने में कभी कोई कमी नहीं छोड़ेगा।
गढ़ी हरसरू में रेलवे पुल का जिक्र करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि यहां रेलवे लाइन पर बना ओवरब्रिज देश में अपनी तरह का बना हुआ पहला ओवर ब्रिज है। ऐसे ब्रिज की संरचना उन्होंने अमेरिका में देखी थी। भारत वापस लौटने पर ऐसा पहला ब्रिज गढ़ी हरसरू में ही बनवाया गया, जिससे अब यहां के ग्रामीणों का जीवन सुगम हो गया है।
नायब सिंह से अच्छा सीएम नहीं मिल सकता
राव नरबीर सिंह ने कहा कि जब वह मंत्री थे तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ उनकी बहुत अच्छी पटरी थी। जिस भी फाइल को वह सीएम कार्यालय में भेजते थे 24 घंटे के अंदर उसको अप्रूव करके भेज दिया जाता था। अब नायब सिंह सैनी के हाथों में प्रदेश की कमान है। उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी जैसा सीएम हरियाणा को मिल नहीं सकता। राव नरबीर सिंह ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कुछ राजनीतिक विरोधियों की साजिश के चलते उनकी टिकट काट दी गई थी, लेकिन इस बार विरोधियों की राजनीतिक गोटियां फिट नहीं होगी। इस बार भाजपा की तरफ से टिकट उनको ही दी जाएगी और वह निश्चित तौर पर चुनाव लड़ेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।