गुरुग्राम: मेरी बोतल-मेरा बैग कार्यक्रम में दिया स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश
-नगर निगम गुरुग्राम द्वारा इकोथॉन गुरुग्राम के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
गुरुग्राम, 6 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा इकोथॉन गुरुग्राम के तत्वावधान में स्थानीय एंबियंस मॉल में मेरी बोतल-मेरा बैग कार्यक्रम का आयोजन करके स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का प्रभावी संदेश दिया गया।
इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने तथा पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथीन केवल मानव ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षियों के जीवन तथा पर्यावरण के लिए बहुत ही घातक है। हम सब अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए धड़ल्ले से सिंगल यूज प्लास्टिक विशेषकर पानी की बोतल तथा पॉलीथीन कैरीबैग का इस्तेमाल करते हैं। उससे भविष्य में होने वाले नुकसान की जानकारी होने के बावजूद भी परवाह नहीं करते। उदाहरण के तौर पर हम सिंगल यूज पानी की बोतल का उपयोग करते हैं। इससे हमारे पानी की जरूरत तो पूरी हो जाती है, लेकिन खाली हुई प्लास्टिक बोतल का फिर से उपयोग करने की बजाए उसे इधर-उधर फेंक देते हैं। यही प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान करता है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अभी से सिंगल यूज प्लास्टिक बोतल व पॉलीथीन कैरीबैग का उपयोग बंद करेंगे तथा अपने साथ बार-बार उपयोग की जा सकने वाली बोतल तथा बैग रखना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मानसून में प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए तथा पौधा लगाने के लिए ऐसे स्थान का चयन करें, जहां पर आप प्रतिदिन उसकी देखभाल कर सकें क्योंकि पौधा लगाकर उसकी देखभाल व पालन-पोषण करना बहुत ही आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति अपने व अपने बच्चे के जन्मदिन तथा शादी की सालगिरह आदि मौके पर एक पेड़ अवश्य लगाए।
उन्होंने इस सफलतम कार्यक्रम के लिए नगर निगम की टीम, कार्यक्रम सहयोगी यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन, मार्गम नृत्यालय, राजकीय विद्यालय चक्करपुर, रेयान इंटरनेशनल स्कूल सोहना रोड, टीन्स ऑफ गॉड एनजीओ, नवकल्प फाऊंडेशन, कलर कोड फाउंडेशन तथा एंबियंस मॉल प्रबंधन की सराहना व धन्यवाद किया। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को जूट का बैग, मिट्टी से बनी बोतल तथा पौधा भेंट किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को अपनाने के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम में पर्यावरण और स्थिरता से संबंधित नृत्य, संगीत, नुक्कड़ नाटक, प्रश्नोत्तरी सहित अन्य रोमांचक गतिविधियां आयोजित की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव