गुरुग्राम: गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने के केस में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम: गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने के केस में दूसरा आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने के केस में दूसरा आरोपी गिरफ्तार


-ऋषभ जसुजा नामक युवक की गाड़ी से कुचलकर की थी हत्या

-13 मई को सेक्टर-50 थाना क्षेत्र में हुई थी यह घटना

गुरुग्राम, 7 जून (हि.स.)। गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 13 मई की है, जब सेक्टर-50 थाना के तहत एक निजी अस्पताल में रंजक जसूजा व उसकी मां प्रतिभा जसूजा लड़ाई-झगड़े में घायल हो गए थे। साथ ही ऋषभ जसूजा नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

अपराध शाखा सेक्टर-39 ईंचार्ज निरीक्षक विश्वा गौरव की पुलिस टीम ने इस हत्याकांड में एक और आरोपी को सेक्टर-46 से काबू किया है। आरोपी की पहचान सुरेंद्र निवासी गांव झाड़सा, गुरुग्राम के रूप में हुई। इस केस में एक आरोपी को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि 13 मई 2024 को लड़ाई-झगड़ा में घायल हुए व्यक्ति रंजक जसूजा ने पुलिस को एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया था कि वह सेक्टर-49 साउथ सिटी-2 में अपने परिवार सहित रहता है। 12-13 की रात को इसका नौकर टैक्सी से घर आया था, उसी समय इसका पड़ोसी मनोज अपनी क्रेटा गाड़ी को बीच सडक़ खड़ा करके इसके नौकर के साथ बहस कर रहा था। जब यह बीच-बचाव करने के लिए गया तो मनोज ने इसके साथ में गाली-गलोच करनी शुरू कर दी तथा हाथ में लिए डंडे से इसको धकेल दिया। तभी मनोज के घर वाले, उसके साथी तथा इसके घर वाले भी गली में आ गए। इस दौरान मनोज के साथी ने डंडे से इसके व इसकी माता के ऊपर वार किया, फिर मनोज अपनी गाड़ी में बैठा व गाड़ी इसके तथा इसके भाई ऋषभ के ऊपर चढ़ा दी, जिससे इसका भाई क्रेटा गाड़ी के बोनट पर गिर गया तथा यह बोनस पर लटक गया। थोड़ा आगे चलकर यह साईड में गिर गया तथा इसका भाई गाड़ी के आगे गिर गया उसके बाद मनोज ने गाड़ी इसके भाई पर चढ़ा दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। प्राप्त शिकायत पर थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story