गुरुग्राम: जलभराव रोकने को नगर निगम ने तेज किए जल निकासी प्रबंध

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: जलभराव रोकने को नगर निगम ने तेज किए जल निकासी प्रबंध


-ड्रेनेज, सीवरेज व जीटी की सफाई व मरम्मत का कार्य जोरों परवरिष्ठ अधिकारी लगातार कर रहे निगरानी

गुरुग्राम, 10 जून (हि.स.)। मानसून के आगमन से पहले नगर निगम गुरुग्राम ने शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए अपने जल निकासी प्रबंधों को और अधिक तेज कर दिया है। निगम द्वारा दिन-रात निरीक्षण और सफाई कार्य किए जा रहे हैं, ताकि बरसात के दौरान शहर वासियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने मंगलवार को मानसून से जुड़ी तैयारियों की कमान वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी है। इस दिशा में अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे लगातार विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों से सीधे जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। इंजीनियरिंग और सफाई शाखा से जुड़े कर्मचारी इस अभियान में पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं। शहर के ड्रेनेज सिस्टम, नालों और सीवर लाइनों की सफाई और भी अधिक तेज गति से कराई जा रही है।

नोडल अधिकारी अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका सहित सभी संयुक्त आयुक्तों द्वारा भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं, ताकि कार्यों की जमीनी हकीकत का मूल्यांकन किया जा सके। नगर निगम, जीएमडीए व जिला प्रशासन का प्रयास है कि मानसून के दौरान गुरुग्राम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और यातायात व जनजीवन सामान्य बना रहे। निगम प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे नालों में कूड़ा न डालें और सफाई कार्यों में सहयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story