गुरुग्राम: मानेसर में वेंडिंग जोन बनने के बाद अवैध वसूली पर रोक लगेगी

गुरुग्राम: मानेसर में वेंडिंग जोन बनने के बाद अवैध वसूली पर रोक लगेगी
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: मानेसर में वेंडिंग जोन बनने के बाद अवैध वसूली पर रोक लगेगी


-स्ट्रीट वेंडर्स की समस्या जानकर बनाई जा रही योजना

-पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को किया सम्मानित

गुरुग्राम, 12 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम मानेसर द्वारा शुक्रवार को स्ट्रीट वेंडर्स के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। आयुक्त ने वेंडर्स के साथ संवाद करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

एचएसआईआईडीसी कार्यालय के ऑडिटोरियम में नगर निगम की ओर से स्ट्रीट वेंडर्स के लिए जागरूकता शिविर में करीब 200 वेंडर्स ने हिस्सा लिया। इस दौरान आयुक्त ने वेंडर्स के साथ संवाद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी पर व्यापार करने वाले के लिए लोन योजना शुरू की हुई है। इसपर वहां उपस्थित वेंडर्स ने कहा कि वर्तमान सरकार की ओर से रेहड़ी वालों के लिए हितकारी कदम उठाया गया है। अधिकतर वेंडर्स ने इस योजना का लाभ उठाया है। बहुत से लोगों ने लोन चुका भी दिया है। योजना अनुसार दूसरी लोन राशि 20 हजार के लिए आवेदन भी किए है।

आयुक्त ने उनसे कहा कि नगर निगम की ओर से वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। वेंडिंग जोन बनाने के लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है। इस पर वेंडर्स ने कहा कि फिलहाल स्थानीय दबंग प्रवृति के लोग उनसे रेहड़ी लगाने की ऐवज में अवैध वसूली करते हैं। इसपर आयुक्त ने कहा कि वेंडिंग जोन में व्यापार करने वालों को एक न्यूनतम राशि का भुगतान निगम को करना होगा। वेंडिंग जोन में व्यापार करने वालों को स्थानीय दबंग प्रवृति के लोगों को अवैध वसूली नहीं देनी पड़ेगी। यदि फिर भी कोई असामाजिक तत्व इस प्रकार की वसूली की मांग करता है तो पुलिस प्रशासन को उसके खिलाफ शिकायत दी जाएगी। इस मौके पर नगर निगम के नगर योजना अधिकारी महेंद्र कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार जुलाहा सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story