गुरुग्राम: सार्वजनिक शौचालयों, सीवरेज, सीएंडडी वेस्ट, सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश 

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: सार्वजनिक शौचालयों, सीवरेज, सीएंडडी वेस्ट, सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश 


-निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा

गुरुग्राम, 14 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग शनिवार को अचानक शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के लिए निकले। उन्होंने एक दर्जन से अधिक स्थानों का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय, अतिक्रमण, सीवरेज, सीएंडडी वेस्ट आदि की स्थिति को देखा तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने बेरीवाला बाग, राजीव चौक, कोर्ट रोड, सोहना चौक, गुरुद्वारा रोड, सब्जी मंडी, ओल्ड जेल कॉम्प्लेक्स, खांडसा रोड, सेक्टर-37, बसई रोड सहित अन्य स्थानों का दौरा किया। सबसे पहले वे बेरीवाला बाग स्थित मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी पहुंचे। वहां का निरीक्षण के दौरान उन्होंने एमआरएफ से नियमित कचरा उठान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने यहां पर गीले कचरे से कंपोस्ट बनाने की व्यवस्था शुरू करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी एनजीओ या एक्सपर्ट की सेवाएं लेने की प्रक्रिया शुरू कराएं। इसके साथ ही एमआरएफ को भी शुरू करवाने की बात निगमायुक्त द्वारा कही गई। इसके बाद कोर्ट रोड का निरीक्षण करने के दौरान निगमायुक्त ने सडक़ के किनारों पर पड़ी मिट्टी व मलबे को उठाने, आसपास पड़ी पॉलीथीन व कूड़े को साफ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

शौचालयों की स्थिति का भी किया निरीक्षण

निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कुछ शौचालयों की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने कमला नेहरू पार्क, सब्जी मंडी, ओल्ड जेल कॉम्प्लेक्स व खांडसा रोड पर बने शौचालयों का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों से कहा कि शौचालयों की मरम्मत कराएं तथा सफाई तथा बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करें। निगमायुक्त ने खांडसा रोड का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों से कहा कि जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर अस्थाई या स्थाई रूप से अतिक्रमण किया हुआ है, उसे हटाने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों को खांडसा रोड को चौड़ा करने का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने कई स्थानों पर कचरे, मलबे व निर्माण सामग्री पाए जाने पर अधिकारियों से इसे उठाने के निर्देश दिए। साथ ही आसपास के क्षेत्र में फैली पॉलीथिन को भी साफ करने की हिदायत दी।

सीवरेज ओवरफ्लो का करें समाधान

निगमायुक्त ने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों से कहा कि किसी भी स्थान पर सीवरेज ओवरफ्लो तथा पेयजल लाइन में लीकेज अगर होता है, तो उसका समाधान तुरंत किया जाना चाहिए। उन्होंने बसई एन्क्लेव क्षेत्र में सीवरेज ओवरफ्लो तथा सेक्टर-37 पेस सिटी-2 में पेयजल लाईन लीकेज को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश सहायक अभियंता नईम हुसैन को दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story