स्वच्छ व हरित गुरुग्राम अभियान के तहत धनवापुर में लगाए 1000 से अधिक पौधे
-नगर निगम द्वारा लगाए जाएंगे 5.5 लाख पौधे
गुरुग्राम, 17 जुलाई (हि.स.)। स्वच्छ व हरित गुरुग्राम अभियान के तहत नगर निगम गुरुग्राम द्वारा हरियाली बढ़ाने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए अलग-अलग स्थानों पर पौधे लगाए जा रहे हैं। अभियान के तहत इस मानसून 5.5 लाख पौधे लगाए जाएंगे। बुधवार को धनवापुर गांव में पौधारोपण किया गया।
नगर निगम गुरुग्राम की बागवानी शाखा द्वारा जोन-1 क्षेत्र के गांव धनवापुर व आसपास के क्षेत्र में निवर्तमान निगम पार्षद, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों की भागीदारी के साथ 1000 से अधिक पौधे लगाए गए हैं। अभियान के तहत निगम की टीम अलग-अलग स्थानों पर पौधे लगा रही हैं तथा अब तक निगम क्षेत्र में लगभग 35 हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। पौधारोपण अभियान के साथ ही नागरिकों से अपील भी की जा रही है कि वे पौधों की देखभाल भी करें। इस मौके पर नगर निगम गुरुग्राम के सहायक अभियंता यतेन्द्र कुमार, कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार, निवर्तमान निगम पार्षद नवीन दहिया, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि बालकिशन, सुखबीर, कृष्ण, बबली, विक्रांत, प्रवीण, नरेश, आजाद, युजवेन्द्र, उद्यम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।