गुरुग्राम: मोनू मानेसर को एक बार फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
-मोनू मानेसर भोंडसी जेल में ही रहेगा
-जेल से पटोदी कोर्ट में हुई वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी
-मोनू मानेसर की अब अगली पेशी 8 नवंबर को होगी
गुरुग्राम, 25 अक्टूबर (हि.स.)। नूंह दंगों में भडक़ाऊ पोस्ट वायरल करने के आरोपी मोनू मानेसर की बुधवार को पटोदी कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। अदालत ने सुनवाई के बाद मोनू मानेसर की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी। मोनू मानेसर अभी 14 दिन तक भोंडसी जेल में ही रहेगा। अगली पेशी 8 नवम्बर को होगी।
मोनू मानेसर को गुरुग्राम पुलिस राजस्थान से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। अदालत में पेशी के दौरान उसे 4 दिन के रिमांड पर पटोदी पुलिस को सौंपा गया। 11 अक्टूबर को फिर से पेशी हुई और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया। अब बुधवार को फिर से उसकी पेशी हुई। इस बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। सुरक्षा कारणों के चलते ऐसा किया गया। पेशी के समय मोनू मानेसर के वकील कोर्ट में मौजूद रहे। अदालत ने सुनवाई पूरी होने के बाद मोनू मानेसर को फिर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत के आदेश दिए। 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मोनू मानेसर को भोंडसी जेल में ही रहना होगा। उसकी अगली पेशी 8 नवम्बर को होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।