गुरुग्राम: मां शीतला की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होगा भव्य स्वागत: सुधीर सिंगला

गुरुग्राम: मां शीतला की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होगा भव्य स्वागत: सुधीर सिंगला
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: मां शीतला की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होगा भव्य स्वागत: सुधीर सिंगला


-विधायक सुधीर सिंगला ने द्वारका एक्सप्रेस-वे पर तैयारियों का जायजा लिया

गुरुग्राम, 9 मार्च (हि.स.)। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने आगामी 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के गुरुग्राम आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभा स्थल और द्वारका एक्सप्रेस-वे पर जाकर डीसी निशांत कुमार यादव, एडीसी हितेश कुमार व पुलिस के अधिकारियों से तैयारियों के संदर्भ में चर्चा की। दौरे के दौरान विधायक के साथ पटौदी के विधायक पटौदी सत्य प्रकाश जरावता, विधायक सोहना संजय सिंह, प्रदेश प्रवक्ता जवाहर यादव, आईटी प्रमुख अरुण यादव, राव इंद्रजीत के सचिव नरेश शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुग्राम में भव्य स्वागत किया जाएगा। हरियाणा की धरती पर वे एक महीने में दूसरी बार आ रहे हैं। उनकी ओर से हरियाणा को बड़े प्रोजेक्ट का तोहफा पहले भी दिया गया और 11 मार्च को भी दिया जा रहा है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि रेवाड़ी में एम्स की आधारशिला रखने आए प्रधानमंत्री ने हरियाणा को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात दी थी। अब वे गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने आ रहे हैं। 9000 करोड़ से अधिक के खर्च से बनाए गए इस एक्सप्रेस-वे को प्रधानमंत्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे। लोकसभा चुनावों की घोषणा होने के ठीक पहले इस एक्सप्रेस-वे की शुरुआत करके सिर्फ गुरुग्राम, दिल्ली ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से आने वाले वाहन चालकों के लिए भी यह बड़ी सौगात होगी। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम के लिए 11 मार्च का दिन ऐतिहासिक होगा। इस कार्यक्रम को भव्य, दिव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी भी पूरी तैयारी कर रही है। मां शीतला की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा। उनकी ओर से द्वारका एक्सप्रेस-वे पर रोड शो भी किया जाएगा। इसके बाद वे जनसभा को संबोधित करके राष्ट्र के नाम अपना संदेश देंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर ड्रोन के प्रयोग पर रोक

जिलाधीश निशांत कुमार यादव ने 10 व 11 मार्च को गुरुग्राम जिला में ड्रोन इत्यादि के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधीश द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को गुरुग्राम दौरे पर रहेंगे। ऐसे में गुरुग्राम में सुरक्षा के मद्देनजर मानवरहित हवाई वाहनों के उडऩे पर प्रतिबंध (सरकारी कार्यों को छोडक़र) रहेगा। जारी आदेशों में कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

Share this story