गुरुग्राम: स्कूटी पर सवार होकर मोबाईल फोन छीनने के तीन आरोपी गिरफ्तार
-आरोपी के कब्जे से स्कूटी व छीना गया मोबाईल फोन बरामद
गुरुग्राम, 8 जून (हि.स.)। स्कूटी पर सवार होकर मोबाईल फोन छीनने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सेक्टर-10 पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार 6 जून 2024 को पुलिस थाना सेक्टर-10 की पुलिस टीम को अंजना कालोनी में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी। शिकायत में उन्होंने कहा कि 30 मई को सेक्टर-37 में सुबह करीब 8.20 बजे एक स्कूटी पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-10 में इस मामले में केस दर्ज किया गया।
अपराध शाखा सेक्टर-10 के इंचार्ज उप-निरीक्षक प्रमोद कुमार की ष्टीम ने इस मामले में शिकायतकर्ता से मोबाइल फोन छीनकर ले जाने के तीनों आरोपियों को भूतेश्वर मंदिर के पास से काबू किया है। आरोपियों को पहचान विनोद निवासी गांव राई, जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश), कोसर निवासी शिव कॉलोनी, गांधी नगर (गुरुग्राम) व विपिन निवासी गांव भाटी, जिला सुलतानपुर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। है। इस वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई स्कूटी व पीडि़त से छीना गया मोबाईल फोन पुलिस टीम ने बरादम किया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।