गुरुग्राम: विधायक की पायलट गाड़ी में टक्कर मारने पर एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित
-गाड़ी का चालक घायल हुआ, विरोध किया तो पुलिस वालों ने किया झगड़ा
गुरुग्राम, 01 जनवरी (हि.स.)। यहां पुलिस के एएसआई ने विधायक की पायलट गाड़ी में अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी। इसमें पायलट गाड़ी का चालक घायल हो गया। जब उसने इसका विरोध जताया तो उसके साथ झगड़ा किया। इस मामले में शिकायत के बाद एक एएसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आईनोक्स मॉल के पास चौराहे पर पुलिस की ओर से नए साल को लेकर नाका लगाया गया था। नाके पर तैनात रमेश के मुताबिक वह इंचार्ज के तौर पर वहां पर मौजूद थे। उनके साथ मुख्य सिपाही संजय, पूनम, सिपाही सोमबीर, सुधीर, एसपीओ अजयपाल व होमगार्ड रघुबीर तैनात थे। नाके पर पूरी मुस्तैदी से वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। नाके से एएसआई ने पुलिसकर्मियों को कार में बिठाया। इसी दौरान एएसआई बलजीत सिंह निजी कार में नाके पर पहुंचे। उन्होंने एसपीओ अजयपाल को बुलाया और मॉल चले गए। करीब आधे घंटे में मॉल से बाहर आए। इसके बाद एएसआई बलजीत ने नाके पर तैनात सिपाही संजय कुमार व हंसराज को अपनी गाड़ी में बिठा लिया। उन्हें यह कहकर ले गए कि खाना खाकर आ रहे हैं। आरोप है कि एएसआई बलजीत ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। वे सेक्टर 4/7 चौक से यू-टर्न लेकर अचानक न्यू कॉलोनी मोड़ की तरफ मुड़ गए।
इसी बीच रेलवे स्टेशन की तरफ से विधायक मुकेश शर्मा के काफिले में शामिल पायलट गाड़ी स्कॉर्पियो के साथ बलजीत की गाड़ी की भीषण टक्कर हो गई। दोनों गाडिय़ों से लोग उतरे। दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। वहां पर बतौर नाका प्रभारी तैनात एएसआई रमेश के मुताबिक वे भी मौके पर पहुंचे। बलजीत की कार की नंबर प्लेट गायब थी और वह शराब के नशे में लग रहे थे। बार-बार समझाने पर भी वे नहीं माने और झगड़ा करते रहे। विधायक मुकेश शर्मा की ओर से यह सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इस मामले में गुरुवार को इंचार्ज रमेश की ओर से आरोपी एएसआई के खिलाफ नशा करके लापरवाही से गाड़ी चलाने व दुर्घटना करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि इस घटनाक्रम में एक एएसआई व उनके साथ चार अन्य पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। नशा करके गाड़ी चलाने की किसी को भी अनुमति नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

