अपडेट------गुरुग्राम: नौरंगपुर के अखाड़े में पहलवानों पर बदमाशों ने ढाया कहर

अपडेट------गुरुग्राम: नौरंगपुर के अखाड़े में पहलवानों पर बदमाशों ने ढाया कहर
WhatsApp Channel Join Now
अपडेट------गुरुग्राम: नौरंगपुर के अखाड़े में पहलवानों पर बदमाशों ने ढाया कहर


अपडेट------गुरुग्राम: नौरंगपुर के अखाड़े में पहलवानों पर बदमाशों ने ढाया कहर


-----अपडेट समाचार=-----

-बदमाशों से जान बचाकर भागे अखाड़े में खेल रहे पहलवान

गुरुग्राम, 9 अप्रैल (हि.स.)। अखाड़े में पहलवानी कर रहे पहलवानों पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। उनको जमीन पर गिराकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया। इस हमले में राष्ट्रीय स्तर के चार पहलवानों को चोटें आई। पहलवानों के हाथ-पांव भी टूटने की सूचना है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। हमले के आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जिनकी तलाश जारी है।

जानकारी अनुसार नगर निगम मानेसर के गांव नौरंगपुर क्षेत्र के एक अखाड़े में लाठी-डंडों से लैस होकर दो दर्जन से अधिक कुछ बदमाश सुबह 6 बजे पहुंचे। इस दौरान विवाद हो गया और बदमाशों ने पहलवानों पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पहलवानों को जमकर पीटा गया। इस घटना के दौरान अखाड़े में भगदड़ मच गई। कुछ पहलवान बदमाशों के चंगूल से दूसरे साथियों को बचाने में लगे रहे। बदमाशों ने जमीन पर गिराकर पहलवानों को पीटा। घायल पहलवानों की पहचान राजस्थान के भरतपुर निवासी राजबीर, बार गुर्जर निवासी राेशन, मोहम्मदपुर गांव निवासी जीतू व लोकेशन के रूप में हुई है। नवशक्ति अकादमी के संचालक जगत के मुताबिक यह अखाड़ा सरकार की ओर से चलाया जा रहा है। घटना के समय वह मौके पर नहीं थे। उन्हें जैसे ही सूचना मिली कि अकादमी में पहलवानों पर हमला हुआ है। उन्होंने बताया कि बदमाश शिकोपुर गांव के रहने वाले हैं।

खेडक़ीदौला पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने मंगलवार देर शाम जानकारी दी कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story