गुरुग्राम: नाबालिग नौकरानी को कुत्तों से कटवाया, जलाने की भी कोशिश
-तेजाब डालकर जलाने की भी कोशिश
-लोहे की रॉड व हथोड़ी से चोटिल करने के भी आरोप
-पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू की
गुरुग्राम, 11 दिसम्बर (हि.स.)। यहां एक सोसायटी में मालकिन पर 13 साल की नाबालिग नौकरानी को कुत्तों से कटवाने, तेजाब डालकर जलाने की कोशिश, लोहे की रॉड व हथोड़ी से चोटिल करने के आरोप लगे हैं। इन आरोपों के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
पीडि़त बच्ची की मां ने सेक्टर-57 में रहने वाले परिवार द्वारा अपनी बेटी के साथ किए गए कृत्य की शिकायत सेक्अर-51 महिला थाना पुलिस को दी। उन्होंने कहा है कि परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं होने के कारण जून-2023 में उसकी 13 वर्षीय बेटी को सेक्टर-57 में रहने वाली शशि शर्मा नामक महिला के घर में मेड रखवाया था। उन्होंने 2 महीने तक पैसे दिए। इसके बाद पैसे देने बंद कर दिये। घर की मालकिन और उसके बेटों द्वारा उसकी बेटी को बंधक बना के टॉर्चर किया गया। उसके बेटों द्वारा अश्लील छेड़छाड़ की गई। शिकायत में यह भी कहा गया है कि उसकी बेटी के कपड़े उतरवाकर फर्श पर सुलाया जाता था। उसके बेटों ने बच्ची को कुत्तों से कटवाया। उसके हाथों को तेजाब से जलाने की कोशिश की। लोहे की रॉड व हथोड़ी से उसे चोटिल किया गया। ऐसे ही गंभीर आरोपों के तहत सेक्टर-51 महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। गुरुग्राम पुलिस ने नाबालिग पीडि़त बच्ची की मां की शिकायत पर धारा-279, 323, 34, 344, 506, 509 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।