गुरुग्राम: कल्याणकारी नीतियों से जनमानस का जीवन हुआ सुगम: डा. कमल गुप्ता

गुरुग्राम: कल्याणकारी नीतियों से जनमानस का जीवन हुआ सुगम: डा. कमल गुप्ता
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: कल्याणकारी नीतियों से जनमानस का जीवन हुआ सुगम: डा. कमल गुप्ता


गुरुग्राम: कल्याणकारी नीतियों से जनमानस का जीवन हुआ सुगम: डा. कमल गुप्ता


-गुरुग्राम में हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने फहराया तिरंगा

-स्वतंत्रता सेनानी व वीर बलिदानियों को किया नमन व स्वजनों को किया सम्मानित

गुरुग्राम, 26 जनवरी (हि.स.)। जिला में 75वां गणतंत्र दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन (जॉन हॉल) परिसर में स्थित युद्ध स्मारक पर पहुंच कर देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर बलिदानियों को पुष्प चक्र अॢपत कर श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत उन्होंने ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में पहुंच कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण करने के साथ ही मार्च पास्ट की सलामी ली। डीसी निशांत कुमार यादव तथा पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

डा. कमल गुप्ता ने जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री माता शीतला देवी की पावन धरा और गुरू द्रोणाचार्य के शस्त्र व शास्त्र के ज्ञान की भूमि गुरुग्राम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर अत्यंत गर्व की अनुभूति हो रही है। स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान करने वाले महात्मा गांधी, भगत सिंह, डा. केशव बलिराम हेडगेवार, गुरू गोलवलकर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय व डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी आदि के संघर्ष की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने जोरावर सिंह, फतेह सिंह, रानी लक्ष्मी बाई, सम्राट पृथ्वीराज चौहान आदि महापुरुषों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत का इतिहास बेहद समृद्ध रहा है। अभी 22 जनवरी को पूरी दुनिया ने देखा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को देश के सभी 140 करोड़ वासियों ने एक उत्साह व उमंग के साथ मनाया। वर्ष 1947 में हमें राजनीतिक आजादी मिली और वर्ष 1950 में संविधान मिला लेकिन देश की सांस्कृतिक आजादी 22 जनवरी 2024 को प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है। एक मजबूत संकल्प के साथ अब भारत दुनिया में सोने की चिडिय़ा नहीं, बल्कि मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, स्टैंड अप इंडिया जैसे कार्यक्रमों से सोने का शेर बनता जा रहा है।

उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि नागरिकों का जीवन सुगम बनाने तथा सुशासन आधारित प्रशासनिक व्यवस्था में ऑनलाइन प्रणाली को बढ़ावा दिया गया। हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां पर 72 लाख परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाए गए और 47.50 लाख प्रॉपर्टी की मैपिंग की गई। पीएम आवास योजना के तहत प्रदेश में 36 हजार से अधिक मकानों का निर्माण किया तथा 16 हजार मकानों का निर्माण जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story