गुरुग्राम: थार व स्कॉर्पियो से बीच सडक़ स्टंट करने का वीडियो वायरल

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: थार व स्कॉर्पियो से बीच सडक़ स्टंट करने का वीडियो वायरल


-सोहना रोड के इस वीडियो में एक साइकिल चालक बाल-बाल बचा

गुरुग्राम, 10 अगस्त (हि.स.)। सोहना रोड पर एक थार व एक स्कॉर्पियो गाड़ी से बीच सडक़ स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों गाड़ी चालकों के बीच में एक साइकिल चालक बाल-बाल बचा है।

रील बनाने के चक्कर में रइसजादे आम लोगो की जिंदगी को खतरे में डालते हुए दिखाई दे रहे हैं। गाड़ी की चपेट में आने से एक साइकिल सवार बाल-बाल बचा है। यह वीडियो सोहना रोड का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि काले रंग की थार को उसका चालक रोड पर गोल घुमाकर स्टंटबाजी कर रही है। इसी तरह से स्कॉर्पियो गाड़ी चालक भी कर रहा है। दोनों गाडिय़ों को इस तरह से घुमा रहे हैं कि वे एक-दूसरे से टकराए भी ना और बिल्कुल पास से भी निकलें। इन गाडिय़ों के चालकों द्वारा स्टंट के समय एक साइकिल सवार वहां आता है। उसकी किस्मत अच्छी थी कि वह गाड़ी के नीचे आने से बाल-बाल बच जाता है। इस मामले में पुलिस की ओर से कुछ नहीं कहा जा रहा। हालांकि पुलिस बीच सडक़ स्टंटबाजी के कई मामलों में पहले भी स्वत: संज्ञान ले चुकी है। हो सकता है कि इस मामले में भी पुलिस खुद ही एक्शन ले।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story