गुरुग्राम: सफाई कार्य में बाधा डालने वाले 26 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त
गुरुग्राम, 29 नवंबर (हि.स.)। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा बुधवार को ऐसे लगभग 26 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई की गई, जो निगम प्रशासन द्वारा किए जा रहे सफाई कार्य में समय-समय पर बाधा उत्पन्न कर रहे थे।
शहर के कई आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों तथा गणमान्य व्यक्तियों ने जोन-1 व जोन-2 क्षेत्रों के संयुक्त आयुक्तों से मिलकर इस बारे में शिकायत की थी कि कुछ सफाई कर्मचारी हड़ताल के नाम पर शहर की सफाई व्यवस्था को खराब कर रहे हैं। अगर आम नागरिक भी अपने क्षेत्र में सफाई का कार्य करता है, तो उसके कार्य में भी बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की, जिस पर कार्रवाई करते हुए लगभग 26 कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निगम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
उल्लेखनीय है कि गलत आचरण से नगर निगम गुरूग्राम की छवि को धूमिल करने वाले 3 कर्मचारियों पर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है। गुरूग्राम पुलिस ने सफाई कर्मचारी नरेश, रामसिंह व राजेश कुमार के खिलाफ ठेकेदारों से अवैध वसूली करने का मामला दर्ज किया था। नगर निगम गुरूग्राम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नरेश व रामसिंह की सेवाएं समाप्त की तथा सफाई कर्मचारी राजेश कुमार को निलंबित किया गया था।
नगर निगम से मिली सूचना के अनुसार सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले तथा गलत आचरण से निगम की छवि को धूमिल करने वाले सफाई कर्मचारियों के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम द्वारा की जा रही इस प्रकार की कार्रवाई को शहर के गणमान्य व्यक्तियों तथा आरडब्लयूए प्रतिनिधियों ने उचित ठहराया है। साथ ही मांग की कि भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में निगम प्रशासन पिछले काफी दिनों से जुटा हुआ है। नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर कचरा उठान तथा सफाई व्यवस्था दुरूस्त करवा रहे हैं, लेकिन कुछ सफाई कर्मचारी हड़ताल के नाम पर ना तो स्वयं कार्य कर रहे हैं, बल्कि निगम प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्य में भी बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।