गुरुग्राम: एनुअल सर्विस प्रोवाइडर मीट 2025 में एसआरएस लॉजिकेयर ने तीन अवॉर्ड जीते

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: एनुअल सर्विस प्रोवाइडर मीट 2025 में एसआरएस लॉजिकेयर ने तीन अवॉर्ड जीते


-मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की सीनियर लीडरशिप ने ये अवार्ड भेंट किये

-यह अचीवमेंट एसआरएस लॉजिकेयर परिवार के हर सदस्य की: शिवम राणा

गुरुग्राम, 11 जनवरी (हि.स.)। गुरुग्राम की एसआरएस लॉजिकेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपनी उम्दा सेवाओं के बल पर एक बार फिर से अवार्ड जीते हैं। एनुअल सर्विस प्रोवाइडर मीट-2025 में कंपनी ने तीन बड़े अवॉर्ड जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। इससे एक भरोसेमंद सर्विस पार्टनर के तौर पर कंपनी की लीडरशिप और निखरकर आई है।

एसआरएस लॉजिकेयर को तीन अवार्ड-ओवरऑल विनर नंबर-1 सर्विस प्रोवाइडर, कंप्लायंस चैंपियन बेस्ट परफॉर्मर नंबर-1 और बेस्ट मैनेजर अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की सीनियर लीडरशिप ने दिए, जिसमें ईओ एंड सीएचआरओ सलिल लाल, सीनियर वाइस प्रेजीडेंट एचआर संजय नारंग, सीनियर वाइस पे्रजीडेंट एचआर मकोतो मित्सुडा वाइस प्रेजीडेंट एचआर मनीष पांडे और डीपीओ भूपिंदर ने भेंट किये। तीनों सम्मान एसआरएस लॉजिकेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ शिवम राणा, डायरेक्टर ऋषभ राणा और चीफ ऑफ स्टाफ विजय अरोड़ा ने ग्रहण किये। इस अचीवमेंट पर कंपनी के एमडी एवं सीईओ शिवम राणा ने कहा कि यह पहचान एसआरएस लॉजिकेयर की इंटेलेक्चुअल कैपिटल, लोगों पर फोकस करने वाली लीडरशिप और बिना किसी समझौते वाले कंप्लायंस स्टैंडड्र्स को दिखाती है। वे मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को उनके भरोसे और पहचान के लिए दिल से धन्यवाद देते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story