गुरुग्राम मैराथन 2024 बनेगा देश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट: निशांत यादव

गुरुग्राम मैराथन 2024 बनेगा देश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट: निशांत यादव
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम मैराथन 2024 बनेगा देश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट: निशांत यादव


-डीसी ने मैराथन को लेकर पत्रकार वार्ता में दी कई जानकारी

-मैराथन के लिए अब तक 27 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

-20 फरवरी की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 22 फरवरी किया

गुरुग्राम, 20 फरवरी (हि.स.)। गुरुग्राम में 25 फरवरी को आयोजित होने जा रही गुरुग्राम मैराथन-2024 के लिए अभी तक करीब 27 हजार से अधिक नागरिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। जल्द ही यह संख्या बढक़र 40 हजार के करीब होने का अनुमान है। हरियाणा सरकार गुरुग्राम शहर में होने जा रहे इस मेगा इवेंट के सफल व सुरक्षित आयोजन को लेकर पूर्णत: प्रतिबद्ध है। यह जानकारी डीसी निशांत कुमार यादव ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में दी।

डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि जिस रफ्तार से इस इवेंट को लेकर लोगों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। इससे यह पूरे भारत का सबसे बड़ा मेगा मैराथन इवेंट होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोजन में लोगों की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता हो इसके लिए जिला में स्थित सभी यूनिवर्सिटी, स्कूल एसोसिएशन, रनर्स कम्युनिटी सहित प्रमुख आरडब्ल्यूए के साथ बैठकें की गई है। जिसमें लोगों का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम एमएनसी का हब है, ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से जिला में स्थित सभी प्रमुख कॉरपोरेट्स को भी अप्रोच किया गया है।

यह इवेंट गुरुग्राम की वैश्विक छवि को ओर मजबूत करेगा। ऐसे में मैराथन में बाहर से आने वाले रनर्स शहर की अच्छी छवि मन मे लेकर जाएं। इसके लिए मैराथन रूट पर रनर्स को प्रोत्साहित करने के लिए सभी संबंधित आरडब्ल्यूए से संपर्क किया जा रहा है। जिसमें प्ले काड्र्स व अन्य कार्यक्रमों से रनर्स का उत्साहवर्धन करेंगी। इसमें सहभागी बनने वाले प्रमुख पांच आरडब्ल्यूए को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

कॉरपोरेट्स संस्थानों ने भी दोहराई अपनी प्रतिबद्धता

गुरुग्राम की एक नई ब्रांड इमेज बनाने, युवा शक्ति को नशे से दूर रखने व आमजन में मतदान की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही इस मेगा मैराथन में जिला के प्रमुख कॉरपोरेट संस्थान भी आगे आकर सहयोग कर रहे है। पत्रकार वार्ता में हुंडई के प्रतिनिधि पुनीत, रेडिसन होटल के प्रतिनिधि नमित, फोर्टिस हॉस्पिटल से डॉ. अमित वधवा, आरवी अस्पताल से विनीत बहल, बिसलेरी से सोनिया दोहे ने भी हरियाणा सरकार के इस प्रयास की सराहना करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस दौरान प्रेस वार्ता में हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के अतिरिक्त सीईओ गौरव सिंह भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story