गुरुग्राम: बीजेपी के फिरोजपुर झिरका से कई नेता जेजेपी में शामिल

गुरुग्राम: बीजेपी के फिरोजपुर झिरका से कई नेता जेजेपी में शामिल


-मंडल सचिव, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष व शक्ति केंद्र प्रमुख जेजेपी में आए

गुरुग्राम, 26 मई (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रिशीराज राणा ने नूंह जिले में बीजेपी को झटका देते हुए फिरोजपुर झिरका के मंडल सचिव, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष व शक्ति केंद्र प्रमुख राहुल राठोर को जेजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई।

राहुल राठोर फिरोजपुर झिरका नगरपालिका के दो बार चेयरमैन रहे रामलाल साहू के पोते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल करते हुए कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जल्द आने वाले समय मे पार्टी में शामिल होने वालों की संख्या में और इजाफा होगा। इस अवसर पर नरेश यादव, अख्तर अली, सुरेंद्र गुलिया, दीपक यादव, सन्नी कटारिया आदि साथी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story