गुरुग्राम: नियमों की अनदेखी करने वालों पर मानेसर नगर निगम सख्त

गुरुग्राम: नियमों की अनदेखी करने वालों पर मानेसर नगर निगम सख्त
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: नियमों की अनदेखी करने वालों पर मानेसर नगर निगम सख्त


-एसटीपी और बीडब्ल्यूजी की पालना न करने वालों के काटने चालान

-एक लाख 20 हजार रुपये का बीडब्ल्यूजी, 2 लाख रुपये के एसटीपी के चालान

गुरुग्राम, 1 जुलाई (हि.स.)। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट 2016 के नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ नगर निगम मानेसर ने सख्त कदम उठाये हैं। बल्क वेस्ट जनरेटर्स (बीडब्ल्यूजी) और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के गंदा पानी का नियमानुसार शोधन न करने वाली सोसाइटियों का नगर निगम की ओर से चालान किया गया।

नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग की आदेशानुसार स्वच्छता शाखा ने नगर निगम के अधीन आने वाली सोसाइटियों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वच्छता अधिकारी महावीर सिंह सोढ़ी की टीम ने सोमवार को सेक्टर-95 स्थित सिग्नेचर रोजेलिया सोसाइटी का बीडब्ल्यूजी का एक लाख 20 हजार रुपये का चालान करते हुए सोसाइटी मैनेजमेंट को हिदायत दी की वे कूड़े का ठीक प्रकार से निस्तारण करें। पिछले सप्ताह स्वच्छता शाखा ने सेक्टर-82 स्थित वाटिका इंवायरो सोसाइटी, सेक्टर-90 स्थित वर्धमान फ्लोरा, सेक्टर-92 स्थित जीएलएस अवेन्यू और सेक्टर-95 स्थित आरओएफ आनंदा सोसाइटी के एसटीपी के निरीक्षण के दौरान 50-50 हजार रुपये के चालान किए। स्वच्छता अधिकारी ने बताया कि नगर निगम की टीम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट 2016 के नियमों को कड़ाई से पालन करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story