गुरुग्राम: अपनी जमीन का ड्रोन सर्वे करवाएगा नगर निगम मानेसर

गुरुग्राम: अपनी जमीन का ड्रोन सर्वे करवाएगा नगर निगम मानेसर
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: अपनी जमीन का ड्रोन सर्वे करवाएगा नगर निगम मानेसर


-पहले फेज में होगा कॉलोनियों का सर्वे

-सर्वे के बाद जमीन की वास्तविक स्थिति का ब्यौरा होगा निगम के पास

गुरुग्राम, 1 मार्च (हि.स.)। नगर निगम मानेसर अपनी जमीन का ड्रोन सर्वे करवाएगा। सर्वे के बाद नगर निगम की मलकियत, लाल डोरा, नियमित और अवैध कॉलोनियों को पूरा ब्यौरा निगम के पास होगा। पहले फेज में कॉलोनियों को सर्वे होगा। इसके बाद अन्य भूमि को सर्वे करके चिन्हित किया जाएगा। इस विषय पर शुक्रवार को संयुक्त आयुक्त दर्शन यादव, एटीपी सिद्धार्थ खंडेलवाल, एसडीओ प्लानिंग विपिन बूरा के समक्ष सर्वे एजेंसी ने अपनी पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन दी।

इस दौरान अधिकारियों ने एजेंसी के प्रतिनिधि को सर्वे संबंधी दिशा-निर्देश दिए। संयुक्त आयुक्त दर्शन यादव ने कहा कि पहले फेज में कॉलोनियों का सर्वे किया जाएगा। जल्द ही सर्वे का काम धरातल पर शुरू होगा। कॉलोनियों के सर्वे के बाद ही अन्य जमीन का सर्वे होगा। सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद निगम अधिकारियों को विकास कार्यों को करवाने में मदद मिलेगी। किसी भी गांव या कॉलोनी में एक क्लिक से सरकारी और निजी जमीन की पहचान की जा सकेगी। सर्वे के माध्यम से सरकारी जमीन पर होने वाले कब्जों पर रोक लगेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story