गुरुग्राम: प्रेम विवाह कराने के बहाने युवती की हत्या,भाई दे दिया घटना को अंजाम

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: प्रेम विवाह कराने के बहाने युवती की हत्या,भाई दे दिया घटना को अंजाम


-युवती के भाई के दोस्त ने गला घोंटकर की थी हत्या

-गुरुग्राम पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, दो गिरफ्तार

गुरुग्राम, 20 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए इस हत्याकांड में उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खुलासा हुआ है कि युवती के भाई के दोस्त ने गला घोंटकर युवती की हत्या कर दी थी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शनिवार को बताया कि दोनों ने एक खंडहर में शव को छिपा दिया था। आरोपी दोस्त ने खुद ही युवती के भाई को हत्या करने की सूचना दी थी।

जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर 2025 को पचगांव से पाडा रोड पर खंडहरनुमा ईंट व टीनों की झुग्गी में एक युवती का शव मिला था। मानेसर थाना प्रबंधक ने सीन ऑफ क्राइम डॉग स्कवायड व फिंगर प्रिंट की टीमों द्वारा घटनास्थल एवं शव का निरीक्षण किया गया शव की शिनाख्त व कार्रवाई के लिए मॉर्चरी रखवाया गया। युवती के हाथ पर गुडिय़ा नाम लिखा था। पुलिस थाना मानेसर की टीम ने केस दर्ज करके युवती के शव की शिनाख्त व आरोपियों की गिरफ्तार के प्रयास किए। पुलिस के प्रयासों से मृतक युवती की पहचान सुशीला (उम्र-19 वर्ष) निवासी गांव बाबसा, जिला ऐटा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। अपराध शाखा मानेसर के इंचार्ज उप-निरीक्षक मनोज कुमार व मानेसर थाना प्रबंधक निरीक्षक सतेंद्र की पुलिस टीमों ने युवती की हत्या को अंजाम देने के दो आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझ गई। आरोपियों की पहचान रविन्द्र (उम्र-28 वर्ष) निवासी गांव बाबसा, जिला ऐटा (उत्तर-प्रदेश) व पुष्पेंद्र (उम्र-30 वर्ष) निवासी गांव एत्मादपुर जिला आगरा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।

शादी कराने के नाम पर युवती को बाइक पर लेकर गया था पुष्पेंद्र

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी रविन्द्र गुरुग्राम में निजी होटल में कुक का काम करता है। आरोपी पुष्पेन्द्र गुरुग्राम में टायर की शॉप पर हेल्पर का काम करता है। जिस युवती की हत्या की गई, वह रविंद्र की बहन थी। रविन्द्र को पता चला कि उसकी बहन किसी लडक़े के साथ विवाह करना चाहती है। वह उसे गुरुग्राम से गांव बाबसा उत्तर-प्रदेश लेकर चला गया। एक दिसंबर 2025 को उसकी बहन सुशीला गांव बाबसा से भागकर गुरुग्राम आ गई। नौ दिसंबर 2025 को रविंद्र अपनी बहन सुशीला से मिला और घर जाने की बात कही। वह उसके साथ नहीं गई तो आरोपी रविन्द्र ने अपने साथी पुष्पेन्द्र को यह सब बताया। उसने कहा कि सुशीला बिना परिवार की मर्जी के एक लडक़े से शादी करना चाहती है। इसके बाद रविंद्र व पुष्पेंद्र दोनों ने सुशीला की हत्या करने की योजना बनाई। योजनानुसार पुष्पेन्द्र ने सुशीला को 10 दिसंबर 2025 को कहा कि वह उसकी शादी उसके प्रेमी के साथ करवा देगा। ऐसा कहकर सुशीला को अपने विश्वास में लिया। रामपुरा चौक के पास से पुष्पेन्द्र सुशीला को अपने साथ बाइक पर लेकर पचगांव रोड पर गांव ग्वालियर के नजदीक खंडहरों में लेकर पहुंचा। वहां चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पुष्पेन्द्र ने फोन रविन्द्र को वहां बुलाया। दोनों ने मिलकर सुशीला के शव को फेंक दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story