गुुरुग्राम: जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने जेल में लगाई लोक अदालत

गुुरुग्राम: जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने जेल में लगाई लोक अदालत
WhatsApp Channel Join Now
गुुरुग्राम: जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने जेल में लगाई लोक अदालत


गुरुग्राम, 6 जून (हि.स.)। गुरुग्राम जिला जेल भोंडसी में गुरुवार को लोक अदालत लगाई गई। इस दौरान न्यायाधीश ने कई बंदियों के विषयों पर सुनवाई की।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने न्यायमूर्ति अरुण पल्ली न्यायाधीश पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय और कार्यकारी अध्यक्ष हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता व सुभाष महला जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेर्यरमैन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दिशा-निर्देश में जिला जेल भोंडसी में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। रमेश चन्द्र मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने बताया कि जेल लोक अदालत महीने में दो बार लगाई जाती है, जिसमें पैट्टी ऑफेंस संबंधित मामले लिए जाते हैं। पांच जून को आयोजित हुई जेल लोक अदालत में ऐसे 7 मामले लिए गए जिनमें से 4 का निपटारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story