गुरुग्राम: हरियाणा एनसीबी यूनिट ने भारी मात्रा में पकड़े नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल व इंजेक्शन

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: हरियाणा एनसीबी यूनिट ने भारी मात्रा में पकड़े नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल व इंजेक्शन


-हरियाणा एनसीबी की प्रारंभिक पूछताछ में ही पकड़ा गया मेडिकल संचालक नशे के सौदागर का पार्टनर

गुरुग्राम, 14 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गुरुग्राम की टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित कैप्सूल और अवैध इंजेक्शन बरामद किए हैं। साथ ही आरोपी के पार्टनर को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उप पुलिस अधीक्षक गुरुग्राम अनिल कुमार वशिष्ठ एवं हरियाणा एनसीबी युनिट प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह के मुताबिक खुफिया ड्यूटी के संबंध में हरियाणा एनसीबी युनिट गुरुग्राम की एक पुलिस सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद थी। इस दौरान गुप्तचर ने टीम को सूचना दी कि सावेश आलम निवासी मुरादाबाद नशा बेचने का काम करता है। वह इस समय सामुदायिक केंद्र सिकंदरपुर घोसी के गेट के पास एक बैग लिए हुए खड़ा है। अगर तुरंत प्रभाव से रेड की जाए तो भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित काबू किया जा सकता है। तुरंत हरियाणा एनसीबी युनिट गुरुग्राम की टीम हरकत में आई। जैसे ही टीम बताए गए स्थान पर पहुंची तो एक युवक वहां खड़ा हुआ था। शक के आधार पर मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर युवक की तलाशी ली गई तो युवक के हाथ में पकड़े गए बैग में नशीले प्रतिबंध कैप्सूल के 21 डिब्बे मिले। जिन प्रत्येक डब्बे में 144 कैप्सूल हैं, जो कुल 3024 कैप्सूल बरामद हुए। इसके साथ बैग में ही 4 पैकेट प्रतिबंधित इंजेक्शन के निकाले, जिसमें तीन डिब्बे में 10-10 इंजेक्शन और एक डिब्बे में पांच इंजेक्शन यानी कुल 35 इंजेक्शन भी बरामद हुए। युवक ने अपना नाम सावेश आलम बताया।

यूनिट प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कहा है कि वह यह काम अपने सह आरोपी अरमान पुत्र मेहरुल हुसैन के साथ मिलकर करता है। जिसकी जानकारी जुटा तुरंत प्रभाव से गुरुग्राम यूनिट की एक टीम ने सावेश आलम द्वारा बताए गए ठिकाने पर पहुंच सह आरोपी अरमान को भी काबू कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान सावेश आलम पुत्र खलील निवासी लालूवाला जिला मुरादाबाद उत्तरप्रदेश और सह आरोपी अरमान पुत्र मेहरूल हुसेन निवासी जिला अमरोहा उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। थाना डीएलएफ फेस-1, गुरुग्राम में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story