गुरुग्राम: पुलिसकर्मी बन करना था अपहरण, पहले ही धरा गया ईनामी बदमाश

गुरुग्राम: पुलिसकर्मी बन करना था अपहरण, पहले ही धरा गया ईनामी बदमाश
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: पुलिसकर्मी बन करना था अपहरण, पहले ही धरा गया ईनामी बदमाश


-एक लाख का ईनामी बदमाश था विकास उर्फ विक्की

आरोपी को पहली बार वर्ष 2017 में महेंद्रगढ़ पुलिस ने अपहरण केस में किया था अरेस्ट

गुरुग्राम, 14 दिसम्बर (हि.स.)। फरार एक लाख रुपये के ईनामी बदमाश द्वारा पुलिस की वर्दी पहनकर किसी का अपहरण करना था। इससे पहले कि वह अपहरण की घटना को अंजाम देता, गुरुग्राम पुलिस ने उसे दबोच लिया। एसीपी अपराध वरुण दहिया ने गुरुवार को बताया कि आरोपी मूलरूप से महेंद्रगढ़ का रहने वाला है, जो फिलहाल नोएडा में रहता था। उसे पहली बार वर्ष 2017 में महेंद्रगढ़ पुलिस ने अपहरण के केस में ही गिरफ्तार किया था।

बता दें कि 31 मई 2023 को गुरुग्राम पुलिस ने 3 बदमाशों को राजीव चौक के पास से अवैध हथियार समेत काबू किया गया था। आरोपियों के खिलाफ सदर थाना में केस दर्ज किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि अपराध शाखा सेक्टर-17 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को हथियार उपलब्ध कराने वाले विकास उर्फ विक्की निवासी गांव गुढ़ा जिला महेंद्रगढ़ नामक आरोपी को 11 दिसम्बर को गुरुग्राम अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

आरोपी के कई गैंगस्टर से संबंधों का पता चला

आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि उसे पुलिस की वर्दी पहनकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक अपहरण की वारदात को अंजाम देना था। इस वारदात वारदात को अंजाम देने से पहले ही गुरुग्राम पुलिस द्वारा इसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। इन्होंने आरोपी को पुलिस यूनिफॉर्म तथा हथियार इसके एक अन्य साथी ने उपलब्ध कराए थे। पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला आरोपी के कई गैंगस्टरों के साथ भी संबंध है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 1 लाख का ईनाम भी घोषित किया गया था।

आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड

आरोपी विकास के खिलाफ लूट, मारपीट, चोरी, अपहरण, अवैध हथियार रखने के अपराधों के 5 केस राजस्थान में, लूट करने के संबंध में 1 केस महेंद्रगढ़ में, चोरी, शस्त्र अधिनियम, लूट, लूट/डकैती की योजना बनाने के संबंध में 4 केस गुरुग्राम में तथा 2 केस जिला दादरी में दर्ज हैं। पुलिस टीम द्वारा पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान जयपुर से आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जा से 1 डोगा, 1 मैगजीन व 1 पुलिस यूनिफॉर्म बरामद की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story