गुरुग्राम: स्वच्छ शहर के लिए नागरिकों में स्वच्छता की भावना होना जरूरी: डा. नरहरि सिंह बांगड़

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: स्वच्छ शहर के लिए नागरिकों में स्वच्छता की भावना होना जरूरी: डा. नरहरि सिंह बांगड़


-दुकानदार व रेहड़ी-पटरी विके्रता खुले में कूड़ा ना फेंके

गुरुग्राम, 9 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर व बेहतर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन व नगर निगम गुरुग्राम द्वारा पिछले एक माह से लगातार युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इससे शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त हुई है, लेकिन स्वच्छता बनाए रखने की भावना नागरिकों में होना बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है।

उन्होंने कहा कि अक्सर यह देखा जाता है कि मार्केट के दुकानदार तथा रेहड़ी-पटरी विक्रेता अपने कचरे को खुले स्थान पर फेंक देते हैं। यह कूड़ा हवा के साथ उडक़र आसपास के क्षेत्र में फैल जाता है। पूरे क्षेत्र को गंदा करता है। जब स्वच्छता कर्मी क्षेत्र की सफाई करने के लिए आता है, तो उसे इस कूड़े को उठाने तथा सफाई करने में ज्यादा समय लगती है। ऐसे में चाहिए कि दुकानदार या रेहड़ी-पटरी वाले अपने कूड़े को डस्टबिन या वेस्ट बैग में डालकर उसे निर्धारित स्थान पर ही रखें, ताकि जब स्वच्छता कर्मी आए तो वह उसे आसानी से उठाकर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था आसानी से दुरुस्त कर पाए। खुले में कूड़ा फेंकने वाले ना केवल आसपास के क्षेत्र व शहर को गंदा करते हैं, बल्कि स्वच्छता कर्मी का भी काम बढ़ाते हैं। शहर की सफाई तथा स्वच्छता कर्मी का ध्यान रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

चालान कार्रवाई होगी और अधिक प्रभावी

निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि जो दुकानदार या रेहड़ी-पटरी संचालक कूड़े को सडक़, ग्रीन बैल्ट, फुटपाथ, मार्केट की पार्किंग या अन्य किसी भी सार्वजनिक स्थान पर फेकेंगे। उनके चालान करने की कार्रवाई को और अधिक प्रभावी किया जा रहा है। स्वच्छता टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों की निगरानी कर रही हैं। जहां कहीं भी खुले में कूड़ा मिलेगा, तो संबंधित का तुरंत ही चालान करके उसकी भरपाई भी उसी समय करवाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story