सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटा नगर निगम गुरुग्राम

WhatsApp Channel Join Now
सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटा नगर निगम गुरुग्राम


-संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन का कर रहे निरीक्षण

-काम नहीं करने वालों को नहीं मिलेगा वेतन

गुरुग्राम, 30 अक्टूबर (हि.स.)। शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। इसके तहत सभी संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन में मौके पर उपस्थित रहकर कचरा उठान तथा सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करवा रहे हैं।

नियमित व निगम रोल पर नियुक्त सफाई कर्मचारियों की बेबुनियादी हड़ताल के चलते नगर निगम गुरुग्राम ने सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों व अन्य गणमान्य नागरिकों की भागीदारी के साथ विभिन्न क्षेत्रों से कचरा उठान सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके तहत अतिरिक्त मैनपावर, ट्रेक्टर-ट्रॉली सहित अन्य सफाई संसाधन आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों तथा अन्य गणमान्य नागरिकों को उपलब्ध करवाए गए हैं। ये सभी अपने-अपने क्षेत्रों में कचरा उठान तथा सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटे हुए हैं। नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में कार्य कर रही सभी निजी एजेंसियों को अलग-अलग क्षेत्र अलॉट किए हुए हैं। एजेंसी के कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था कार्य में लगे हुए हैं। नगर निगम द्वारा एजेंसियों को स्पष्ट व कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वे उनको आवंटित क्षेत्रों में कचरा उठान व सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करें। जो एजेंसी अपना कार्य सही प्रकार से नहीं करती है, उस पर नियमानुसार पैनल्टी लगाई जा रही है तथा उसके बावजूद भी कार्य में कोताही बरतने वाली एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने की भी कार्रवाई की जा सकती है।

शहर के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक तथा गणमान्य व्यक्ति सरकार तथा निगम प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि हड़ताली कर्मचारियों को हड़ताल अवधि के दौरान का वेतन ना दिया जाए। पिछली हड़ताल के दौरान जानकारी मिली थी कि हड़ताली कर्मचारियों को सरकार व निगम प्रशासन द्वारा वेतन की अदायगी कर दी गई थी। सरकार को काम नहीं तो वेतन नहीं का फार्मूला लागू करना चाहिए, ताकि भविष्य में बेबुनियादी हड़ताल ना हो।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story