गुरुग्राम: समृद्धशाली एवं स्थायी सरकार का परिचायक है यह बजट: बिप्लब कुमार देब
-25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाना मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि
गुरुग्राम, 1 फरवरी (हि.स.)। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए 2024-25 के अंतरिम बजट को समृद्धशाली एवं स्थायी सरकार का परिचायक बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट युवाओं के सपने को उड़ान देने वाला और महिला सशक्तिरण की दिशा में अहम है। देब ने अंतरिम बजट को बेहतरीन बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया।
भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब ने कहा कि कोरोनाकाल के बावजूद देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाना मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है। बजट में युवाओं के लिए स्टार्टअप शुरू करने में सरल किश्तों में लोन की व्यवस्था करना नए भारत की पहचान को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में टैक्स का ना बढ़ाना स्मृद्ध और स्थायी सरकार की पहचान है। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देशभर में लगभग 4 करोड़ मकान बन चुके हैं। घर देने के लक्ष्य को और बड़ा करते हुए दो करोड़ घर देने की भी व्यवस्था बजट में की गई है। गरीब लोगों को पक्का घर देने का मोदी सरकार का बेहतरीन काम है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को बिजली, प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो निशुल्क अनाज, मूलभूत सुविधाएं इन दस सालों से मोदी सरकार द्वारा दी जा रही है। गरीब कल्याण की योजनाओं से देश के नागरिकों का जीवन सरल हुआ है।
बिप्लब कुमार देब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर और महिला सशक्तिकरण की रूपरेखा इस बजट में वित्त मंत्री ने पेश की है। उन्होंने कहा कि बजट में महिला, गरीब, किसान और युवाओं के सकारात्मक और उर्जावान बनाने पर फोकस रखा गया है। बिप्लब देब ने कहा कि वर्ष 2047 के भारत को ध्यान में रखते हुए बजट को पेश किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।