गुरुग्राम: साइबर ठगी में गिरफ्तार इंडसइंड बैंक का कर्मचारी 

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: साइबर ठगी में गिरफ्तार इंडसइंड बैंक का कर्मचारी 


-आरोपी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमैंट के नाम पर साईबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराता था

-अब तक गुरुग्राम पुलिस द्वारा 22 बैंक कर्मचारियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

गुरुग्राम, 28 नवंबर (हि.स.)। साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने एक बैंक के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमैंट के नाम पर साईबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराता था। पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में अब तक 22 बैंक कर्मचारियों को ऐसे अपराधों में काबू किया जा चुका है।

पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में एक शिकायत देकर कहा कि शेयर मार्केट में इन्वैस्टमेंट करके मुनाफा कमाने के नाम पर करीब 35 लाख 69 हजार की धोखाधड़ी करके ठगी कर ली गई है। इस शिकायत पर थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध प्रियांंशु दीवान के नेतृत्व में थाना साईबर अपराध पूर्व के प्रबंधक निरीक्षक अमित कुमार की टीम ने इस मामले में कार्रवाई की। टीमम ने एक आरोपी को दिल्ली से काबू किया। आरोपी की पहचान हरविन्द्र सिंह निवासी गांव शाहपुर रतन जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी नजदीक अंबेडकर डिपो खानपुर गांव, दिल्ली के रूप में हुई है। इस केस में दो आरोपियों विक्रम शाही व योगेंद्र भाटी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वह वर्तमान में इंडसइंड बैंक लाजपत नगर शाखा दिल्ली में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत था। वर्ष-2022 से वह बैंक में नौकरी कर रहा है। ठगी में प्रयोग किया गया बैंक खाता आरोपी ने योगेंद्र भाटी व विक्रम शाही के साथ मिलकर फर्जी फर्म के नाम से खोला था। इस बैंक खाता के बदले आरोपी को 30 हजार रुपए मिले थे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story