बब्बर की जगह मुझे टिकट मिलता तो एक लाख वोटों से जीतता: कैप्टन अजय यादव
-राज बब्बर को दिलाने वालों से हुई है चूक
गुरुग्राम, 5 जून (हि.स.)। गुडग़ांव लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राज बब्बर की हार को गलत टिकट आवंटन को बताया है। बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कैप्टन अजय यादव ने कहा कि उन्हें टिकट मिलती तो एक लाख वोटों से जीत होती। साथ ही उन्होंने कहा कि राज बब्बर अच्छा चुनाव लड़े हैं।
उन्होंने कहा कि राज बब्बर को लाने की चूक जिसकी भी थी, ये एक बहुत बड़ी चूक है। जो राज बब्बर को लेकर आया है गलती उसकी है ना कि राज बब्बर की। उन्होंने कहा कि राज बब्बर को चुनाव के ऐन वक्त पर नहीं बल्कि 6 महीने पहले लाना चाहिए था। कैप्टन अजय यादव ने कहा कि राज बब्बर 6 महीने पहले यहां आकर तैयार करते तो जरूर जीत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि गुरुग्राम लोकसभा सीट से पंजाबियों से जितने वोटों की उम्मीद थे, उतने नहीं मिपाए। कैप्टन ने कहा कि अगर वे स्वयं होते तो करीब 45 प्रतिशत यादव वोट उन्हें मिलते और जीत का रास्ता साफ होता।
कैप्टन अजय यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने बहुत बढिय़ा चुनाव लड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते थे वे अकेले ही सब पर भारी हैं। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं के मंगलसूत्र पर टिप्पणी की। मुसलमानों पर टिप्पणी की। राम मंदिर पर बुलडोजर चढ़ाने का जिक्र किया। मुजरा शब्द का इस्तेमाल किया। इन सभी बयानों पर जनता ने भाजपा को मतदान में जवाब दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।