गुरुग्राम: शिक्षा और संस्कारों का समावेश है नई शिक्षा नीति: विधायक सुधीर सिंगला

गुरुग्राम: शिक्षा और संस्कारों का समावेश है नई शिक्षा नीति: विधायक सुधीर सिंगला
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: शिक्षा और संस्कारों का समावेश है नई शिक्षा नीति: विधायक सुधीर सिंगला


-पांचवी कक्षा तक शिक्षा मातृभाषा या फिर क्षेत्रीय भाषा में होगी

गुरुग्राम, 2 दिसम्बर (हि.स.)। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि देश में शिक्षा पद्धति में परिवर्तन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में शोध के बाद तैयार की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यार्थियों में सिर्फ शिक्षा ही नहीं, संस्कारों का भी सृजन करेगी। इस नीति को अपनाकर शिक्षण संस्थान देश की भावी पीढ़ी को और बेहतरी से तैयार करें। यह बात उन्होंने विकास पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में कही। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर यशपाल बतरा, मनीष वजीराबाद पार्षद, विवेक अदलखा, रजनी अदलखा, विनोद यादव, श्याम प्रजापति, आरपी सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षा का सार्वभौमीकरण किया जाएगा। पहले 10 2 का पैटर्न फॉलो किया जाता था। अब नई शिक्षा पॉलिसी में 5 3 3 4 का पैटर्न फॉलो किया जाएगा। जिसमें 12 साल की स्कूली शिक्षा होगी और 3 साल की प्री स्कूली शिक्षा होगी। छठी कक्षा से व्यवसायिक परीक्षण इंटर्नशिप शुरू कर दी जाएगी, ताकि बच्चे शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के लिए भी तैयार हो सकें। एनईपी की विशेषता यह भी है कि पांचवी कक्षा तक शिक्षा मातृ भाषा या फिर क्षेत्रीय भाषा में प्रदान की जाएगी। बच्चों को किसी तरह की पढ़ाई में दिक्कत नहीं आएगी। पढ़ाई आसान हो जाएगी। कक्षा पहली से बच्चों को दो से तीन भाषाएं सिखाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है कि 21वीं सदी में कुछ नये प्रयोग किए जाएं। उन्होंने निजी शिक्षण संस्थानों से कहा कि वे शिक्षा को पेशा नहीं सेवा मानकर चलें। उनके स्कूलों में भी देश का भविष्य तैयार होता है। शिक्षा बेहतर देना तो सही है, लेकिन गरीब बच्चों की आर्थिक मदद भी करें। पढ़ाई में होशियार बच्चों को विशेष मदद दें, ताकि वे भी अपने टैलेंट से आगे बढ़ सकें। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि एक शिक्षक के कंधों पर ही देश के भविष्य की जिम्मेदारी होती है। वे बच्चों को जिस तरह से तैयार करेंगे, बच्चे वैसा बनेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story