गुुरुग्राम इमाम संगठन मनाएगा राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की खुशी
-संगठन के अध्यक्ष ने दी यह जानकारी
गुरुग्राम, 12 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में राम लला की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की खुशी गुरुग्राम इमाम संगठन भी मनाएगा। इसकी तैयारियां यहां की जा रही हैं। यह जानकारी गुरुग्राम इमाम संगठन के अध्यक्ष ने दी।
गुरुग्राम इमाम संगठन के अध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल हसीब काशमी ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को खुशी का दिन है। 500 साल के बाद यह खुशी का दिन आ रहा है। कोर्ट ने जो आस्था बुनियाद पर फैसला दिया है, उसको सभी मुसलमानों ने माना है। यह बहुत ही खुशी का दिन है। सभी मुसलमानों को इस खुशी में शामिल होना चाहिए। इस्लाम कहता है कि किसी के धर्म को बुरा मत कहो। एक दूसरे की इज्जत करो। जो लोग भी राष्ट्रवादी विचारधारा रखते हैं, उनको चाहिए कि 22 जनवरी को इस खुशी में शरीक हों।
गुरुग्राम इमाम संगठन स्वयं भी एक राष्ट्रवादी विचारधारा का संगठन है, जो समाज सेवा का काम करता है। इससे जुड़े तमाम लोग 22 जनवरी को गुरुग्राम से लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में खुशी मनाएंगे। गुरुग्राम इमाम संगठन के लोग सद्भावना के तहत इस खुशी में शामिल होंगे। कोई भी हो, अपनी आस्था के हिसाब से सेलिब्रेट करें। मुल्क हमें हमेशा भाईचारा बना रहे। जब मुल्क में भाईचारा होगा तो देश तरक्की करेगी। मुसलमानों को चाहिए कि वह नमाज की पाबंदी करें और परमात्मा को नाराज करने वाले सारे काम छोड़ दें। मुसीबतें किसी की वजह से नहीं आती। खुद के गलत काम करने की वजह से आती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।