गुरुग्राम: कोलकाता की घटना के विरोध में आईएमए ने किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: कोलकाता की घटना के विरोध में आईएमए ने किया प्रदर्शन


-कोलकाता की घटना से क्षुब्ध आईएमए ने स्वास्थ्य सेवाएं रभी खी बंद

-17 अगस्त सुबह 6 से 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक नहीं करेंगे काम

गुरुग्राम। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य कांड के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा भी उतर आई। एसोसिएशन की ओर से ऑनलाइन बैठक करके घटना का विरोध करने शनिवार को आईएमए सदस्य सडक़ों पर उतरे। 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक उनकी ओर से विरोध जारी रहेगा।

सभी डायग्नोस्टिक सेवाओं सहित सभी गैर-आवश्यक सेवाओं को कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य कांड के विरोध में ेबंद किया गया। आईएमए सदस्यों ने कहा कि यह विरोध न केवल उस बहादुर आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए है, बल्कि ऐसे बदलाव करने के लिए भी है, ताकि भविष्य में ऐसा कृत्य न दोहराया जाए। आईएमए के गुरुग्राम प्रेजीडेंट डा. अजय शर्मा, महासचिव डा. इंद्र मोहन रुस्तगी ने कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा शाखा आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कोलकाता में हुए बर्बर कृत्य पर अपना दुख और पीड़ा व्यक्त करती है। कोलकाता निर्भया नामक एक युवा प्रशिक्षु डॉक्टर ने सिस्टम की विफलता के कारण अपनी जान गंवा दी। आईएमए मुख्यालय के आह्वान पर हरियाणा ने निर्णय लिया कि हरियाणा के सभी डॉक्टर शनिवार 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से रविवार 18 अगस्त की सुबह 6 बजे तक सेवाएं बंद रखेंगे।

इस दौरान मांग की गई कि कोलकाता निर्भया के लिए सीबीआई को फास्ट ट्रैक आधार पर जांच पूरी करनी चाहिए। दोषियों को जल्द से जल्द और अधिकतम सजा मिलनी चाहिए। केंद्र सरकार से अपील है कि वह चिकित्सा प्रतिष्ठानों और कर्मियों के खिलाफ हिंसा की रोकथाम के लिए 2019 के मसौदे को लेकर एक केंद्रीय कानून बनाए। इससे अस्पतालों में हिंसा करने वाले उपद्रवियों पर त्वरित कार्रवाई और मुकदमा चलाना सुनिश्चित होगा। रेजिडेंट डॉक्टरों को समर्थन आईएमए पूरे भारत में रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ उनके तर्कसंगत ड्यूटी घंटों और सुरक्षित कार्य वातावरण उपलब्ध कराया जाए। आईएमए ने सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रबंधन और फैकल्टी से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों की तरह उनकी सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story