गुरुग्राम: कई स्थानों पर छापेमारी में अवैध शराब पकड़ी, 30 आरोपी भी काबू

गुरुग्राम: कई स्थानों पर छापेमारी में अवैध शराब पकड़ी, 30 आरोपी भी काबू
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: कई स्थानों पर छापेमारी में अवैध शराब पकड़ी, 30 आरोपी भी काबू


-भारी मात्रा में की गई अवैध शराब बरामद

गुरुग्राम, 13 नवंबर (हि.स.)। दीपावली की रात को गुरुग्राम में पुलिस ने अवैध शराब रखने/बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस विशेष अभियान के तहत पुलिस की टीमों द्वारा विभिन्न माध्यमों से सूचनाएं एकत्रित करके अवैध शराब बेचने/रखने वालों पर छापेमारी की। इस दौरान अलग-अलग स्थानों से कुल 30 आरोपियों को काबू किया गया।

काबू किए गए आरोपियों के पास से कुल 100 बोतलें देशी शराब, 37 बोतलें अंग्रेजी शराब, 480 बोतलें बियर, 4 कैन बीयर, 1031 पव्वा देशी शराब, 92 पेटी देशी शराब व 01 पेटी बीयर बरामद की गई। उनके खिलाफ एक्साईज एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत कुल 27 केस दर्ज किए गए हैं। गुरुग्राम पुलिस ने आमजन से अपील करती है कि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी होने पर गुरुग्राम पुलिस को सूचित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story