गुरुग्राम: सरकारी स्कूल की जमीन से अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: सरकारी स्कूल की जमीन से अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश


-समाधान शिविर में रखी गई 69 शिकायतें, 33 का निपटारा किया

गुरुग्राम, 24 जुलाई (हि.स.)। गांव हरिनगर डूमा में सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जे हटवाने के लिए डीसी निशांत कुमार यादव ने निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम पटौदी को कहा कि स्कूल की जमीन पर जितने नाजायज कब्जे किए हुए हैं, उन सबको तत्काल हटवाया जाए।

डीसी बुधवार को समाधान शिविर में आमजन की शिकायतों को सुन रहे थे। गांव हरिनगर डूमा के कुछ लोगों ने सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जों की शिकायत की थी, जिस पर डीसी ने ये निर्देश दिए। शिविर में अशोक विहार निवासी प्रकाश चंद ने शिकायत दी कि तीन दिन पहले वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ सीताराम मंदिर में जा रहा था। रास्ते में सडक़ पर खड़े कुछ पुलिस कर्मियों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसका चालान काट दिया तथा स्कूटी भी जब्त कर ली। वह मायूस होकर अपने घर पर आ गया। डीसी ने कहा कि इस मामले को कष्ट निवारण समिति की बैठक में रखवाया जाए।

शिविर में 60 शिकायतों की सुनवाई की गई, जिनमें से 32 का मौके पर ही निपटारा किया गया। उपमंडल स्तर पर 9 शिकायतें आई थीं, जिनमें से एक का मौके पर निवारण किया गया। आज कुल 69 शिकायतों में से 33 का निपटारा कर दिया गया। शेष 36 शिकायतों में तेजी से कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। समाधान शिविर में फैमिली आईडी से संबधित सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें नागरिकों ने अपनी वार्षिक आय को दुरूस्त करने की गुजारिश की। इसके अलावा एमसीजी, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग से संबधित शिकायतों की सुनवाई की गई। इस अवसर पर सीटीएम कुंवर आदित्य विक्रम, ओएसडी प्रीति रावत, एमसीजी के संयुक्त आयुक्त विजय यादव इत्यादि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story