गुरुग्राम: कभी सेवा में कमी नहीं आने दूंगा: नवीन गोयल
-जैकबपुरा में जनसंवाद कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने नवीन गोयल को दिया आशीर्वाद
गुरुग्राम, 31 अगस्त (हि.स.)। गुडग़ांव विधानसभा से चुनाव की तैयारी कर रहे नवीन गोयल ने जैकबपुरा स्थित श्रीदुर्गा रामलीला मैदान में रामलीला के मंच से भगवान श्रीराम को नमन करते हुए देवतुल्य जनता से आशीर्वाद मांगा। मंचासीन क्षेत्र के मौजिज लोगों ने उन्हें आश्वस्त किया कि भगवान राम के इस मंच पर जो भी सच्चे दिल से सेवा की भावना लेकर आया है, उसे सफलता जरूर मिली है।
क्षेत्रवासियों की ओर से नवीन गोयल का बड़ा माला से व पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। गुरुग्राम के लिए भविष्य की योजनाओं को गिनवाते हुए नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम में जाम से मुक्ति के लिए पुराना रेलवे रोड पर ऐलिवेटेड फ्लाईओवर, अधूरे पड़े धनवापुर अंडरपास को चालू करवाना, पुराने गुरुग्राम में मेट्रो के काम में तेजी लाना, शिक्षा, चिकित्सा, खेल, पर्यटन, पर्यावरण, महिला सुरक्षा, शीतला माता मंदिर का निर्माण तेजी से कराना समेत अनेक प्रोजेक्ट पर प्राथमिकता से काम करना है।
नवीन गोयल ने कहा कि उन्होंने सरकार व जनता के बीच कड़ी बनकर काम किया है। इससे क्षेत्र में कई काम सिरे भी चढ़े हैं। इसमें भगवान वाल्मीकि चौपाल का जीर्णोद्धार, खाटू श्याम जी के लिए रोडवेज बस, उत्तराखंड के लिए रोडवेज बस, राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रथम शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले की प्रतिमा, गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक, गुरुग्राम से गुजरात के भुज तक, गुरुग्राम से सिरसा तक, गुरुग्राम से जैसलमेर तक ट्रेनों का संचालन कराने में रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डी.पी. गोयल के साथ मिलकर सफलता हासिल की। विभिन्न क्षेत्रों में नियमित तौर पर सफाई, पटेल नगर में वर्षांें पुरानी हाईटेंशन बिजली लाइन को हटवाया, शहर में सीवरेज की सफाई, पेयजल आपूर्ति, जलभराव समेत अनेक समस्याओं का समाधान करवाया है। पार्टी के कार्यकर्ता के नाते उनसे जितना बन सका, जन सुविधाओं के लिए काम किया है। इन सब कार्यों को सिरे चढ़ाने के लिए नवीन गोयल ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्या डा. सुधा यादव का आभार जताया।
नवीन गोयल ने एक सितम्बर को लेफ्टिनेंट अतुल कटारिया चौक के पास भगवान परशुराम जी के जीवन पर आयोजित कार्यक्रम के लिए भी लोगों को न्यौता दिया। नवीन गोयल ने कहा कि अब विधाानसभा चुनाव में भी सबका आशीर्वाद चाहिए, ताकि विधानसभा पहुंचकर वे और अधिक मजबूती से कामों को पूरा कराने में सक्षम हों। क्षेत्र के लोगों ने हाथ खड़े करके उन्हें समर्थन दिया। इस अवसर पर सदर बाजार से प्रमुख व्यवसायी रोशन लाल मिंटू, श्रीदुर्गा रामलीला कमेटी के प्रधान कपिल सलूजा, भारत विकास परिषद से मीना गर्ग, एडवोकेट जगमोहन गुप्ता समेत अनेक वक्ताओं ने गुरुग्राम की जनता से नवीन गोयल का साथ देने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।