गुरुग्राम: गरीबोंं को उपचार की पूरी सुविधा दें प्राइवेट अस्पताल: सुधीर सिंगला

गुरुग्राम: गरीबोंं को उपचार की पूरी सुविधा दें प्राइवेट अस्पताल: सुधीर सिंगला
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: गरीबोंं को उपचार की पूरी सुविधा दें प्राइवेट अस्पताल: सुधीर सिंगला


-विधायक सुधीर सिंगला ने सेक्टर-82 में आर्टेमिस अस्पताल की नयी शाखा का किया उद्घाटन

गुरुग्राम, 1 दिसम्बर (हि.स.)। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हरियाणा सरकार की पॉलिसी के तहत प्राइवेट अस्पताल गरीबों को उपचार की पूरी सुविधा दें। इसमें किसी तरह की कोताही ना करके जिम्मेदारी का प्रमुखता से निर्वहन करें। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के हर नागरिक को हर क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं। इसके लिए जनहित में पॉलिसी लागू की गई हैं। यह बात उन्होंने शुक्रवार को यहां सेक्टर-82 में आर्टेमिस अस्पताल की नयी शाखा का उद्घाटन करते हुए कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व ओएसडी जवाहर यादव, मंडलायुक्त आरसी बिढान समेत कई विशेष लोग मौजूद रहे।

विधायक सुधीर सिंगला ने आर्टेमिस अस्पताल की एमडी देवलीना व उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरुग्राम चिकित्सा के क्षेत्र का हब बन चुका है। निजी अस्पतालों की यहां बहुतायत संख्या है। हर अस्पताल को अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। चाहे केंद्र सरकार की योजनाएं हों या हरियाणा सरकार की। सभी योजनाओं का लाभ पैनल के अस्पतालों द्वारा मरीजों को दिया जाना चाहिए। प्रदेश का हर व्यक्ति स्वस्थ हो, खुशहाल हो, ऐसा उद्देश्य लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार काम कर रही है। इसी संदर्भ में योजनाएं भी लागू की गई हैं। विधायक ने कहा कि गुरुग्राम में जिन समूहों ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) से रियायती दरों पर जमीन लेकर अस्पताल बनाएं हैं, उन्हें गरीबों को मुफ्त/रियायती दरों पर उपचार की सुविधा देनी ही चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही करके मरीजों को परेशानी में नहीं डाला जाना चाहिए। सरकार की इस पॉलिसी के तहत गुरुग्राम के आर्टेमिस, फोर्टिस और मेदांता मेडिसिटी अस्पताल आते हैं। अस्पतालों को अपने परिसर में 20 प्रतिशत बेड भी गरीबों के लिए आरक्षित करने के निर्देश हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों के मुफ्त या रियायती दरों पर उपचार के जो भी नियम, कायदे हैं, उनका पालन निजी अस्पताल करें।

कार्यक्रम में बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद की माता रोशनी देवी, श्याम प्रजापति, आरपी सिंह, कपिल अग्रवाल के अलावा अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story