गुरुग्राम: हिंदू संगठनों ने कार सेवकों के परिवारों को घर पहुंच किया सम्मानित

गुरुग्राम: हिंदू संगठनों ने कार सेवकों के परिवारों को घर पहुंच किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: हिंदू संगठनों ने कार सेवकों के परिवारों को घर पहुंच किया सम्मानित


-श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सब कुछ न्यौछावर करने वालों को मिला निमंत्रण

-अस्थाई जेल व बंदी अवधि के संस्मरण सुनकर भावुक हुए लोग

गुरुग्राम, 10 जनवरी (हि.स.)। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चली आंदोलन की बयार में अपना सर्वस्व दांव पर लगाने वाले कार सेवकों को हिंदू व सामाजिक संगठनों ने सम्मानित किया। मौजिज लोगों ने कार सेवकों को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की राह प्रशस्त करने वाली सेना के सदस्य बताकर उन्हें नमन किया। सभी कार सेवकों को निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर का सजीव चित्र भी विशेष तौर पर भेंट किया गया।

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व कई दूसरे सामाजिक संगठनों की गुरुग्राम जिले की टीम ने वर्ष 1990 में कार सेवा के लिए जाने वाले लोगों के प्रयासों को मान देने के लिए विशेष अयोजन किया। इसके तहत उच्च पदाधिकारियों की टीम कार सेवकों के घर पहुंची। टीम के सदस्यों ने परिजनों की मौजूदगी में कार सेवकों को राम नाम अंकित अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। अयोध्या से आए पूजित अक्षत, निर्माणाधीन मंदिर का सजीव चित्र, पांच दीए व पत्रक समेत कई सामग्री परिजनों को सौंपी।

इस मौके पर शिक्षाविद पूर्व वाइस चांसलर डॉक्टर अशोक दिवाकर ने कहा कि राम मंदिर निर्माण कार सेवकों के अपरिमित प्रयासों की नींव पर खड़ा किया जा रहा है। महानगर संघचालक जगदीश ने कहा कि कार सेवकों के मंदिर बनने के अटूट विश्वास और मंदिर निर्माण के प्रयासों में अपना सर्वस्व दांव पर लगा देने के जज्बे के कारण ही आज हिंदुस्तान ही नहीं, पूरे विश्व का मंदिर बनते देखने का सपना साकार हो पाया है। विभाग प्रचार प्रमुख अनिल कश्यप ने बताया कि इलाके के अधिकांश कार सेवक मुरादाबाद व गाजियाबाद की अस्थाई जेल में रखे गए थे। इन्हें बिना किसी कारण एक पखवाड़े से अधिक बंद रखा गया। उनके अनुसार जो कार सेवक अब हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, उनके घर विशेषत: पहुंचकर उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।

मास्टर रति राम ने बताया कि राम मंदिर आंदोलन के समय विपरीत परिस्थितियों में राम भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। कार सेवक रहे मास्टर रतिराम, गोपीचंद गहलोत (पूर्व डिप्टी स्पीकर), सरपंच सुभाष त्यागी, ब्रह्मदत्त वशिष्ठ, ऋषि त्यागी, बिनेश त्यागी, टीसी मित्तल, सरपंच सुभाष मित्तल, प्रेमपाल सलूजा, राज निर्भीक, अजय सिंघल और स्वर्गीय देवेंद्र वशिष्ठ, स्वर्गीय सुनील वशिष्ठ, स्वर्गीय कंवरभान बजाज व स्वर्गीय रमन रोहिला के परिजनों को भी सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story