गुरुग्राम: गणतंत्र दिवस तक केएमपी से डायवर्ट होंगे भारी वाहन

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: गणतंत्र दिवस तक केएमपी से डायवर्ट होंगे भारी वाहन


-गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर पुलिस उपायुक्त यातायात ने ली बैठक

गुरुग्राम, 16 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियों में यातायात पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को यातायात पुलिस उपायुक्त डा. राजेश मोहन ने अहम बैठक ली। उन्होंने सभी यातायात पुलिस अधिकारियों को बाहरी राज्यों, जिलों से आने वाले भारी वाहनों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस तक भारी वाहनों को केएमपी से डायवर्ट किया जाए, ताकि दिल्ली में भीड़ ना बढ़े।

पुलिस उपायुक्त यातायात डा. राजेश मोहन ने यहां ट्रैफिक टॉवर परिसर में गणतंत्र दिवस 2026 की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अन्य जिलों की ओर से आने वाले सभी भारी वाहनों को लेकर कहा कि गुरुग्राम के रास्ते दिल्ली की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों को केएमपी की ओर डायवर्ट किया जाए। इससे गणतंत्र दिवस 2026 और उसकी रिहर्सल के दौरान वाहनों के आवागमन में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होगी। उन्होंने इस दौरान सभी यातायात निरीक्षकों को अपनी ड्यूटी के दौरान सुचारू रूप से यातायात का संचालन कराने, दुरुस्त यातायात व्यवस्था बनाएं रखने, सभी भारी वाहन चालकों को अपना वाहन रोड पर खड़ा न करने देने व उनको सुरक्षित पार्किंग में खड़ा करने आदि बारे उचित दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस 2026 के संबंध में गुरुग्राम पुलिस द्वारा गुरुग्राम क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को चाक चौबंध करने के लिए विभिन्न जगहों पर नाके लगाए जाएगें। इस दौरान भारी वाहन चालक अपने वाहनो को गुरुग्राम क्षेत्र की ओर ना लेकर आए और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में गुरुग्राम पुलिस का सहयोग करें। बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे सत्यपाल यादव, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व संजय कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम प्रथम जय सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम द्वितीय सुरेन्द्र फौगाट समेत सभी यातायात निरीक्षक व अन्य यातायात पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। सभी यातायात निरीक्षकों को अपनी ड्यूटी/नाका ड्यूटी सतर्कता के साथ करने बारे उचित दिशा निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story