गुरुग्राम: हीट वेव ने अस्पतालों में बढ़ाई मरीजों की संख्या, लोग हलकान

गुरुग्राम: हीट वेव ने अस्पतालों में बढ़ाई मरीजों की संख्या, लोग हलकान
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: हीट वेव ने अस्पतालों में बढ़ाई मरीजों की संख्या, लोग हलकान


-मरीजों के लिए नागरिक अस्पताल में स्टाफ अलर्ट पर

गुरुग्राम, 29 मई (हि.स.)। हीट वेव से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। रोजाना अस्पताल की इमरजेंसी व ओपीडी में ऐसे मरीज अधिक आ रहे हैं, जो अत्याधिक गर्मी में उत्पन्न होने वाली बीमारियों से प्रभावित हैं। जैसे-जैसे गर्मी का ताप बढ़ रहा है, वैसे-वैसे मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। अस्पताल में प्रबंध कम ना पड़ जाएं, इसके लिए अधिकारी पूरी तैयारियों में जुटे हैं।

गुरुग्राम का अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने से नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में त्वचा संबंधी परेशानी, मांसपेशियों में ऐंठन, सिरदर्द, चक्कर आना, मतली व बुखार के लक्षण वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। लोग घमौरिया, गर्मी से थकावट और हीट स्ट्रोक से भी प्रभावित हो रहे हैं। गले में संक्रमण के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसा इसलिए कि लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडे पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। इस कारण लोग गले में दर्द की शिकायत आ रही है। बीते रोज नागरिक अस्पताल के आपातकालीन विभाग में एक साथ इतने अधिक मरीज आए हैं कि वहां पर बेड तक कम पड़ रहे थे। इसी तरह से ओपीडी में मरीजों की संख्या गई गुणा बढ़ चुकी है।

जिन मरीजों की हालत ज्यादा गंभीर नजर आ रही है, उन्हें भर्ती भी किया जा रहा है। अस्पताल में जांच कराने के साथ-साथ दवा के लिए भी लंबी कतारें लग रही है। मौसम विभाग की ओर से हीट वेव का अत्यधिक प्रभाव अभी दो जून तक के लिए बताया गया है। हालांकि गर्मी का असर अभी कम नहीं होने वाला। इसलिए सभी को अपना बचाव करना जरूरी है। ऐहतियात के तौर पर हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों में समय से पहले ही गर्मी की छुट्टियां कर दी हैं, ताकि बच्चों को हीट वेव से बचाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story