गुरुग्राम: आपके प्यार एवं अपनेपन पर हार्दिक आभार: राज बब्बर
-गुडग़ांव लोकसभा के मतदाताओं का धन्यवाद करने सोहना पहुंचे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राज बब्बर
गुरुग्राम, 7 जून (हि.स.)। गुडग़ांव लोकसभा से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे राज बब्बर शुक्रवार को सोहना शहर की पंजाबी धर्मशाला पहुंचे। इस दौरान लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
गुडग़ांव लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रहे राज बब्बर ने कहा कि मैं सोहना तावडू़ की जनता का जितना भी आभार व्यक्त करूं वह कम है। मैनें पहले ही कहा था कि मैं यहां काम करने आया हूं। मैं यहां आप लोगों के बीच बसने आया हूं। बस आप लोगों से यही अपील करता हूं कि आप लोग कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करने का काम करें। गुडग़ांव लोकसभा के अंतर्गत आने वाली सभी 9 विधान सभा को जिताने का काम करें।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने कहा कि सोहना तावडू विधान सभा के सभी समाज के लोगों ने उनका लोकसभा चुनावों में पूर्ण रूप से समर्थन किया। इसके लिए वे आप सभी का बहुत बहुत हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हैं। समय की कमी के चलते हम हर जगह नहीं पहुंच पाए, फिर भी लोगों ने हमारा पूरा साथ निभाया। अब कुछ महीनों बाद हरियाणा में विधान सभा का चुनाव हैं। हम जनता जनार्दन से यही उम्मीद करते हैं कि जो कमी लोकसभा में रह गई वो कमी गुडग़ांव लोकसभा के अंतर्गत आने वाली 9 की 9 विधानसभा को जिताकर पूरा करने का काम करेंगे।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य हरियाणा कांग्रेस पंकज भारद्वाज, डॉक्टर समसुद्दीन, पीसीसी मेंबर महेश घोड़ारोप, पंकज डावर, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन मोहन लाल सैनी, एडवोकेट हरिओम सिंह छोकर, नंबरदार वीर सिंह खटाना, पूर्व चेयरमैन अमृत सिंह बागड़ी, पूर्व चेयरमैन ज्ञानी जनरल सिंह, ठाकुरदास शर्मा, जवाहर लाल, एडवोकेट राहुल राघव, रमेश घोड़ारोप, एडवोकेट लवली अग्रवाल,सुशील हरी नगर, नंबरदार बीर सिंह बाई खेड़ा, बलबीर सिंह कोहली, पूर्व पार्षद नंद किशोर उर्फ नंदू, सतीश संदूजा, सनातन सभा के प्रधान लवली जुनेजा, बाली ठेकदार, नवीन रतडा समेत अनेक कार्यकर्ता, नेता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।